बिहारशरीफ. नव नालंदा महाविहार के शिक्षक, गैर-शैक्षणिक कर्मचारी, छात्र एवं शोधार्थियों द्वारा भारतीय सशस्त्र बलों के सम्मान में शुक्रवार को भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई. यह यात्रा ऑपरेशन सिंदूर के अंतर्गत “एक देश, एक धड़कन ” थीम के अनुरूप आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सैनिकों के प्रति सम्मान को जन-जन तक पहुँचाना था. इस अवसर पर कुलपति प्रो. सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बल राष्ट्र की रक्षा में अद्वितीय साहस, निष्ठा और बलिदान का प्रतीक हैं. नव नालंदा महाविहार परिवार की यह यात्रा केवल एक प्रतीकात्मक सम्मान नहीं, बल्कि हमारे मन, विचार और कर्म से राष्ट्र के प्रति समर्पण की अभिव्यक्ति है. तिरंगा न केवल हमारे देश की पहचान है, बल्कि यह हमारी आंतरिक एकता, सांस्कृतिक विरासत और गौरवशाली इतिहास का जीवंत प्रतीक है. उन्होंने यह भी कहा कि “एक देश, एक धड़कन ” की भावना हमें यह सीखाती है कि हम सभी मिलकर एक साझा धड़कन के साथ अपने राष्ट्र के लिए काम करें. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन युवाओं में देशभक्ति और उत्तरदायित्व की भावना को और अधिक प्रबल करते हैं. यह यात्रा नव नालंदा महाविहार के मीडिया अधिकारी डॉ. सुरेश कुमार के समन्वय में आयोजित की गयी. ऑपरेशन सिंदूर की विजय के उपलक्ष्य में नव नालंदा महाविहार द्वारा भव्य पखवाड़ा सप्ताह का शुभारंभ भी किया गया, जिसकी शुरुआत एक विशाल तिरंगा यात्रा से हुई. यह यात्रा नव नालंदा महाविहार परिसर से आरंभ होकर नालंदा मोड़ तक निकाली गई. इस गौरवपूर्ण यात्रा में नव नालंदा महाविहार के छात्र-छात्राएं, विभिन्न देशों से आए बौद्ध भिक्षु, शिक्षण एवं शिक्षकेतर कर्मचारी, स्थानीय नागरिक और बड़ी संख्या में उत्साही देशभक्त शामिल हुए. हर हाथ में लहराता तिरंगा और गगनभेदी नारों भारत माता की जय और वंदे मातरम् ने पूरे परिसर को देशभक्ति के रंग में रंग दिया. पूरे कार्यक्रम के दौरान नव नालंदा महाविहार देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत दिखाई दिया. विद्यार्थियों में जोश और उत्साह देखते ही बन रहा था. हर कोना राष्ट्रप्रेम की भावना से सराबोर था. कर्मचारियों द्वारा तिरंगे के साथ सेल्फी महाविहार के स्टाफ ने तिरंगे के साथ उत्साहपूर्वक सेल्फियाँ भी ली. इस भव्य आयोजन ने न सिर्फ नव नालंदा महाविहार बल्कि पूरे नालंदा क्षेत्र को एक नई ऊर्जा से भर दिया और यह संदेश दिया कि भारत की एकता और अखंडता के लिए हर नागरिक कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है. नव नालंदा महाविहार में भवन का तिरंगा रोशनी से आलोकित करण किया गया है. नव नालंदा महाविहार के भवन को तिरंगे की रोशनी से भव्य रूप से सजाया गया है. इस मोके पर पुस्तक प्रदर्शनी – ””””””””एक देश, एक धड़कन”””””””” की भावना के साथ – नव नालंदा महाविहार के पुस्तकालय द्वारा भारतीय संस्कृति, विरासत और इतिहास पर आधारित पुस्तकों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस तिरंगा यात्रा में मीडियाअधिकारी डॉ सुरेश कुमार,रजिस्ट्रार प्रो. रूबी कुमारी, परीक्षा नियंत्रक प्रो. हरे कृष्ण तिवारी, प्रो. विश्वजीत सिंह, प्रो. विजय कर्ण, प्रो. श्रीकांत सिंह, प्रो. राणा पुरुषोत्तम कुमार सिंह, डॉ मुकेश कुमार वर्मा, डॉ नरेंद्र दत्त तिवारी, दो सोनम लामो, डॉ जितेंद्र सिंह, प्रो. चंद्र भूषण मिश्रा, डॉ राजेश कुमार मिश्रा, डॉ के के पांडे, डॉ प्रदीप कुमार दास, प्रो. दीपंकर लामा सहित काफी सख्या लोग शामिल हुए. यह कार्यक्रम 31 मई तक होगा. 25 मई को काव्य प्रतियोगिता विषय: एक देश, एक धड़कन, 26 मई को चित्रकला प्रतियोगिता विषय: ऑपरेशन सिन्दूर, 27 मई को नारा (स्लोगन ) लेखन प्रतियोगिता तथा शनिवार को ऑपरेशन सिन्दूर के प्रति जनजागरूकता अभियान किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

