10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनएचएम कर्मियों की मांग पर लगी सरकार की मुहर

बिहार सरकार के मंत्रिपरिषद की बैठक में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत लोक स्वास्थ्य संवर्ग एवं अस्पताल प्रबंधन संवर्ग के गठन हेतु आवश्यक विभिन्न स्तर के कुल 20,016 अतिरिक्त पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई.

बिहारशरीफ. बिहार सरकार के मंत्रिपरिषद की बैठक में स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत लोक स्वास्थ्य संवर्ग एवं अस्पताल प्रबंधन संवर्ग के गठन हेतु आवश्यक विभिन्न स्तर के कुल 20,016 अतिरिक्त पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई. बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ के नालंदा जिलाध्यक्ष प्रभात कुमार, सचिव धीरेंद्र कुमार सिन्हा ने बिहार सरकार के मंत्रिपरिषद के इस निर्णय का स्वागत किया तथा बिहार के लोकप्रिय, विकास पुरुष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चैधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय जिनके नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग पूरे देश में स्वास्थ्य के विभिन्न सूचकांकों पर अग्रणी प्रदर्शन कर रहा है, स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव सह विकास आयुक्त एवं हमलोगों के गार्जियन, मार्गदर्शक प्रत्यय अमृत, जिनके मार्गदर्शन में बिहार का स्वास्थ्य विभाग एक नया अध्याय लिखने जा रहा है. बिहार राज्य के सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों एवं उनके पूरे परिवार में खुशी का लहर व्याप्त है तथा सरकार के मंत्रिपरिषद के इस अहम फैसले पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ के राज्य सचिव ललन कुमार सिंह, अध्यक्ष अफरोज अनवर, प्रदेश प्रवक्ता कौशलेंद्र शर्मा, राज्य महासचिव विकास शंकर, श्रीमोद कुमार, सुभाष सिंह, राजीव रंजन मिश्रा, सुजीत कुमार झा के द्वारा इस पुनीत कार्य के लिए अभार जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel