मोकामा. घोसवरी थाना के ईशानगर गांव में हर्ष फायरिंग में दुल्हन के मौसा कारू पासवान को गोली लग गयी. जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी. यह घटना बुधवार की सुबह के तकरीबन चार बजे घटी. मृतक 48 नालंदा जिले के अस्थामा के नोमा गांव का निवासी था. हुआ यह कि ईशानगर गांव में इंदल पासवान की पुत्री का विवाह था. नोमा गांव से बारात आयी थी. बारात आगमन के दौरान ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग की जाने लगी, जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया. ग्रामीणों के समझाने के बाद भी फायरिंग करने वाले लोग नहीं माने. वहीं समधी मिलन के क्रम में एक गोली लड़की के मौसा के मुंह में जा लगी. वह घटना स्थल पर ही गिर पड़ा. वहीं तड़पकर मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस घटना के बाद बाराती और लड़की पक्ष फरार हो गये. हालांकि ग्रामीणों ने किसी तरह विवाह का कार्यक्रम संपन्न करवा दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को जब्त कर लिया. मामले की छानबीन शुरू हुई. ग्रामीणों ने कहा कि कारू पासवान ने ही अगुआ बनकर यह रिश्ता तय करवाया था. विवाह को लेकर काफी खुशी का माहौल था. लेकिन पल भर में शादी की खुशियां मातम में बदल गयी. महिलाओं की चीख पुकार से गांव के लोग भी गमगीन हो गये. इधर इस घटना के बाद फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर घटना से जुड़ी साक्ष्य जुटाया. इस मामले में थानाध्यक्ष ने जानकारी दी कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. फायरिंग करने वाले युवक की पहचान की जा रही है. अपराधियों की जल्द ही गिरफ्तारी होगी. दो पक्षों में मारपीट, चार घायल चेवाड़ा. कमलगढ़ गांव में दो पक्षों में मारपीट को लेकर चार लोग घायल हो गये जिसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चेवाड़ा में भर्ती कराया गया. घायल युवक ने बताया कि पट्टे पर लगाये गये खेत का पैसा मांगने गये तो दूसरे पक्ष के लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया. इसके बाद 112 वाहन पुलिस को सूचना मिली. इसके बाद 112 वाहन पुलिस की मदद से घायल युवक को चेवाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया. घायल हुए लोग अरुण चौहान, सुरुचि कुमारी, अनीशा चौहान, रविंद्र प्रसाद नोनिया बताया गया है. बुधवार को चेवाड़ा थानाध्यक्ष देव कुमार ने बताया कि रविंद्र प्रसाद नोनिया के द्वारा मारपीट को लेकर तीन लोगों पर मामला दर्ज करवाया गया. जिसमें राजकुमार नोनिया, सोनू नोनिया एवं रामचंद्र नोनिया को अभियुक्त बनाया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

