21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक साथ तीन दोस्तो की उठी अर्थी

एक साथ तीन दोस्तों की अर्थी उठने से पूरा गांव दहल उठा. अर्थी देखकर गांव वाले रो पड़े. मामला एकंगरसराय थाना क्षेत्र के पारथु गांव की है.

बिहारशरीफ. एक साथ तीन दोस्तों की अर्थी उठने से पूरा गांव दहल उठा. अर्थी देखकर गांव वाले रो पड़े. मामला एकंगरसराय थाना क्षेत्र के पारथु गांव की है. जहां चार युवक एक ही बाइक पर सवार होकर बारात में शामिल होने के लिए जा रहा था. हिलसा थाना क्षेत्र के पश्चिमी वाइपास के खोरमपुर गांव के समीप अज्ञात बोलेरो एवं बाइक में भीषण टक्कर में बाइक पर सवार तीन युवकों की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई है. जबकि एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मृतक की पहचान एकंगरसराय थाना क्षेत्र के पारथू गांव निवासी पप्पू जमादार के 17 वर्षीय पुत्र राज बाबू, रघुनंदन जमादार के 18 वर्षीय पुत्र दिलशान्त कुमार एवं योगेश्वर जमादार के 18 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश कुमार के रूप में किया गया. जबकि जख्मी मनोज राम के 28 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार है. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक कई टुकड़ों में बंट गया. परिवार वालों ने बताया कि तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर गांव के ही गयानंदन प्रसाद के पुत्र सन्नी कुमार के बारात में शामिल होने के लिए नागरनौसा थाना क्षेत्र के अरई गांव जा रहे थे इसी दौरान रास्ते में यह भीषण सड़क हादसा हुआ. गांव से एक साथ तीन दोस्तों की अर्थी निकलने से पूरे गांव का माहौल गमगीन हो गया है. जिसने भी इस घटना के बारे में सुना वह छाती पीटने लगा. तीनों युवक नवमी दशमी और 12वीं में पढ़ाई कर रहा था. परिवार वालों को इसे काफी उम्मीदें थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel