14.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुहासे ने घटायी वाहनों की रफ्तार

हरनौत प्रखंड क्षेत्र में पछुआ हवा से बढ़ी ठंड व कोहरे ने वाहनों की रफ्तार थाम दी है. कोहरा छा जाने से वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बिहारशरीफ. हरनौत प्रखंड क्षेत्र में पछुआ हवा से बढ़ी ठंड व कोहरे ने वाहनों की रफ्तार थाम दी है. कोहरा छा जाने से वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वाहन में सबसे ज्यादा परेशानी बाईक सवार चालक को हो रहा है. बाईक चलाते समय सुबह व शाम के समय ठिठुरन महसूस करते दिखे. हालांकि कुहासे की वजह से अन्य वाहनों की रफ्तार भी धीमी हो गई है और दुर्घटना की आशंका बन सकती है. प्रखंड में धीरे- धीरे ठंड का प्रकोप बढ़ते जा रहा है. एनएच-20 व टु-लेन की सड़कों पर कोहरा मिल रहा है. जिससे बड़ी-छोटी गाड़ियों के परिचालन में भी समस्या आ रही है. वहीं ज्यादा घना कोहरे के कारण दुर्घटना होने की भी आशंका जताई जा रही है. इसलिए फॉग लाइट, लाइटिंग टेप व इंडिकेटर आदि के प्रयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है. जिससे कुहासा के समय में आमतौर पर बढ़ने वाली दुर्घटना की दर पर रोक लगाई जा सके. देर शाम के बाद हरनौत बाजार, चेरो बाजार व बोधनगर बाजार और रेलवे स्टेशनों पर सन्नाटा पसरा रहा. कोहरे के कारण सुबह-सुबह सड़कों पर आवाजाही बेहद सीमित रही. हालांकि दिन चढ़ने के साथ भी हालात बदले व धूप निकलने से लोगों राहत की सांस मिली. उधर ठंड की प्रकोप बढ़ने के साथ साथ नई दिल्ली से हरनौत आने वाली श्रमजीवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस समेत विभिन्न ट्रेनें भी देरी से चल रही है. इससे यात्रियों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है. पछुवा हवा की वजह से बढ़ी ठंड से अधिकांश बच्चे व बुजुर्ग का जनजीवन प्रभावित हो गया है. उधर कनकनी से युवा पीढ़ी का भी चहल-पहल कम हो गया है. वहीं पीएचसी के एमओआईसी डॉ राजीव रंजन सिन्हा ने ठंड से बचने की हिदायत दी है. उन्होंने स्वेटर, जैकेट, मोजे, दस्ताने पहनने, सुबह-शाम बाहर जाने से बचने, गुनगुना पानी पिने, ठंडी चीजों से परहेज कराने और इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए अदरक-हल्दी का दूध व सूप लेने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel