शेखपुरा.पिछले एक सप्ताह से जिले में चल रहे शीतलहर के कहर के बीच बुधवार को कोहरे के बीच हुई बूंदाबांदी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.बुधवार के दिन कोहरे का असर देखा गया. जिसके कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई.हालांकि दोपहर में आसमान में हल्का धूप खिलने पर लोगों को थोड़ी राहत मिली. मंद मंद चल रहे उतरी पछुआ हवा के कारण लोगों को कनकनी का एहसास होता रहा. सवेरे और शाम में मध्यम दर्जे के कोहरा भी छाया रहा. आसमान में हल्की बादल रहने के कारण लोगों को बारिश की आशंका से ठंड के और बढ़ने का डर पैदा हुआ. लेकिन मौसम पूरी तरह शुष्क बना रहा. बारिश नहीं हुई. मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम के मिजाज में तेजी से बदलाव की भविष्यवाणी की गई है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी का अनुमान जताया गया है. गौरतलब है कि पिछले एक सप्ताह से घने कोहरा और तेज हवा के कारण जिले का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों को ठंड के प्रति लापरवाह होने से बचने की अपील की जा रही है. ठंड के दौरान वृद्ध और बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

