24 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नालंदा खुला विश्वविद्यालय में नामांकन प्रक्रिया शुरू

नालंदा खुला विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो गयी है. इस वर्ष नामांकन की प्रक्रिया 3 जून 2025 से आरम्भ की गयी है.

राजगीर. नालंदा खुला विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया आरंभ हो गयी है. इस वर्ष नामांकन की प्रक्रिया 3 जून 2025 से आरम्भ की गयी है. यह प्रक्रिया 31 अगस्त तक चलेगी. नामांकन की प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन होगी. इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.nou.ac.in पर जाकर विशेष जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रवीन्द्र कुमार ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इस शैक्षणिक सत्र में एनओयू द्वारा संचालित अनेक पाठ्यक्रमों में नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है. इसमें सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम, इंटरमीडिएट, स्नातक (बीसीए), स्नातकोत्तर डिप्लोमा, और स्नातकोत्तर (एमए, एमएससी) पाठ्यक्रम शामिल हैं. विश्वविद्यालय के प्रमुख विषयों में हिंदी, उर्दू, संस्कृत, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, मनोविज्ञान, समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, गृह विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र, प्राणी विज्ञान, इन्वायर्नमेंटल साइंस और पत्रकारिता एवं जनसंचार शामिल हैं. इसी तरह व्यावसायिक कोर्स में एमसीए (140 सीटें) और बीएलआईएस जैसे रोजगारोन्मुख कोर्सों में भी नामांकन की व्यवस्था है. इसके अलावा पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स भी छात्रों के लिए एक उपयोगी विकल्प है. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो रवीन्द्र कुमार ने बताया कि एनओयू द्वारा छात्रों को घर बैठे उच्च शिक्षा प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है. नामांकन की विस्तृत प्रक्रिया और विषयों की व्यापकता इसे विशेष बनाती है. इच्छुक छात्र समय रहते ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अपने मनपसंद कोर्स में प्रवेश पा सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

वैभव सूर्यवंशी

क्या बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी की टीम इंडिया में होगी एंट्री?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel