8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पारा गिरने से लोगों की बढ़ी परेशानी

जिलेभर में तापमान में लगातार रही गिरावट के कारण ठंड में बढ़ोतरी होने से लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित होने लगा है.

शेखपुरा. जिलेभर में तापमान में लगातार रही गिरावट के कारण ठंड में बढ़ोतरी होने से लोगों का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित होने लगा है. कनकनी बढ़ने से पारा में गिरावट आने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. बढ़ते हुए ठंड के कारण लोग अलाव का सहारा लेने को मजबूर हैं. ठंड बढ़ने के कारण लोगों सुबह घरों से बाहर निकलने में परेशानी महसूस कर रहे हैं. दिन के दस बजे बाद ही लोग घरों से बाहर निकलना पसंद कर रहे हैं. तापमान में भारी गिरावट के कारण गरीब व बेसहारों के लिए काफी परेशानी बढ़ गयी है. प्रशासन द्वारा ठंड से बचाव के कोई इन्तजाम नही किए गए है, न तो गरीब निराश्रितो में कंबल ही बांटे गए है और न ही सार्वजनिक स्थानो पर अलाव जलवाए गए है. ठंड से आम जनजीवन हो रहा है लगातार प्रभावित मौसम में बदलाव और तापमान में गिरावट से जनजीवन का रफतारधीमी पड़ गई है. सुबह लोग घरों में दुबकने को मजबूर हैं. तो सूर्य ढलने के साथ ही लोग घर पहुंचने को विवश हैं.लोग गर्म कपड़े के साथ अलाव का सहारा लेनेको विवश हैं. ठंड में बढ़ोतरी के कारण गर्म वस्त्रों की बिक्री में तेजी आ गई है. ठंड के कारण वैकल्पिक उपायों को अपनाते नजर आ रहे हैं सूप, चाय ,कॉफी, मटन ,चिकन आदि की मांग बढ़ गई है. सड़क पर रात गुजारने वाले को और दिहाड़ी मजदूरों के लिए या ठंड परेशानी लेकर आई है, ग्रामीण इलाकों में सर्दी से लोगों का बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel