राजगीर. खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के आयोजन से राजगीर के युवाओं और छात्रों को अनेक स्तरों पर प्रेरणा और लाभ प्राप्त हुआ है. इस आयोजन ने स्थानीय युवाओं में खेलों के प्रति जागरूकता और रुचि बढ़ाई है. उन्हें देशभर के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को निकट से देखने और उनसे सीखने का अवसर मिला है. इससे उनका आत्मविश्वास और उत्साह बढ़ा. राजगीर के कई छात्र स्वयंसेवक आयोजक दल का हिस्सा बने रहे. इससे उन्हें आयोजन प्रबंधन, टीमवर्क और नेतृत्व जैसी महत्वपूर्ण व्यवहारिक क्षमताएं विकसित करने का अवसर मिला. यह उनके कैरियर निर्माण और भविष्य के लिए बेहद उपयोगी अनुभव रहा है. इसके अलावे आधुनिक खेल परिसर और संसाधनों के निर्माण से युवाओं को अब बेहतर प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध हैं. इससे उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहन मिलेगा. खेलों के माध्यम से छात्रों में अनुशासन, प्रतिस्पर्धा और सहयोग की भावना विकसित हुई है. इस आयोजन ने न केवल उन्हें खेलों की ओर आकर्षित किया है, बल्कि शारीरिक और मानसिक विकास में भी सहायक सिद्ध हुआ है. कुल मिलाकर यह आयोजन राजगीर के युवाओं के लिए एक नई दिशा और ऊर्जा का स्रोत बना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है