24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिकनिक स्पॉट पर उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर डीएम-एसपी ने लिया जायजा

नववर्ष के अवसर पर जिले में विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर डीएम शेखर आनंद एवं एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने शहर के श्यामा सरोवर पार्क तथा गिरहिंडा पहाड़ पर पहुंचकर जायजा लिया.

शेखपुरा. नववर्ष के अवसर पर जिले में विधि-व्यवस्था बनाये रखने को लेकर डीएम शेखर आनंद एवं एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने शहर के श्यामा सरोवर पार्क तथा गिरहिंडा पहाड़ पर पहुंचकर जायजा लिया. इस दौरान जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर संभावित भीड़ एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों संग चर्चा की. नववर्ष के अवसर पर श्यामा सरोवर पार्क और गिरहिंडा पहाड़ पर अधिक संख्या में लोगों के जुटने की संभावना को देखते हुए इन स्थलों पर जरूरत के अनुसार पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती करने का निर्णय लिया गया. जिससे की नववर्ष के जश्न में डूबे लोगों के बीच किसी भी प्रकार व्यवधान उत्पन्न न हो. जिला प्रशासन द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि यातायात व्यवस्था, भीड़ नियंत्रण, पार्किंग एवं आपातकालीन सेवाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. इसके साथ ही असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने तथा किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये. डीएम और एसपी ने आम लोगों से अपील की है कि वे प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें और नववर्ष का उत्सव शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में मनाएं. इस मौके पर एसडीओ, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सहित जिले के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel