10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रैतर गांव में जर्जर ताराें को नहीं बदला, आक्रोश

जिले के गिरियक प्रखंड के रैतर गांव में करीब एक किलोमीटर लंबे जर्जर बिजली तार से निकली चिंगारी के कारण फसल में आग लगने की घटना को हुए कई सप्ताह बीत जाने के बाद भी बिजली विभाग ने उस तार को नहीं बदला है.

बिहारशरीफ. जिले के गिरियक प्रखंड के रैतर गांव में करीब एक किलोमीटर लंबे जर्जर बिजली तार से निकली चिंगारी के कारण फसल में आग लगने की घटना को हुए कई सप्ताह बीत जाने के बाद भी बिजली विभाग ने उस तार को नहीं बदला है. इस मामले में सांसद कौशलेंद्र कुमार ने जिले के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी से शिकायत की है. सांसद की शिकायत पर प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता (बिहारशरीफ) को तुरंत जांच करने और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, उन्होंने इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपने को कहा है. गत कुछ सप्ताह पहले रैतर गांव में एक किलोमीटर लंबे पुराने और जर्जर बिजली तार से चिंगारी निकली थी, जिससे आसपास के खेतों में लगी फसलें आग की चपेट में आ गईं. इस घटना से किसानों को भारी नुकसान हुआ, लेकिन बिजली विभाग ने अब तक उस खतरनाक तार को बदलने की कोई कार्रवाई नहीं की है. सांसद कौशलेंद्र कुमार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी मंत्री से हस्तक्षेप करने की मांग की. उन्होंने कहा कि ऐसी लापरवाही से न केवल किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं, बल्कि जान-माल का भी खतरा बना हुआ है. ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं बार-बार हो रही हैं, लेकिन अधिकारी समय पर मरम्मत का काम नहीं करते. उन्होंने मांग की कि जिला प्रशासन तुरंत इस मामले में हस्तक्षेप करे और पुराने तारों को बदलकर दुर्घटना को रोकने के लिए कदम उठाए. प्रभारी मंत्री के निर्देश के बाद अब बिजली विभाग को इस मामले की जांच करनी होगी और क्षतिग्रस्त तारों को तुरंत बदलना होगा. साथ ही, विभाग को जिलाधिकारी को अपनी रिपोर्ट भी सौंपनी होगी. ग्रामीणों को उम्मीद है कि इस बार प्रशासन त्वरित कार्रवाई करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel