शेखपुरा. मुंगेर प्रक्षेत्र के डीआइजी राकेश कुमार शेखपुरा पहुंचे. यहां पहुंचने के बाद उन्होंने ट्रैफिक थाना का वार्षिक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने ट्रैफिक उपाधीक्षक कार्यालय की संचिका संधारण, केस डिस्पोजल सहित अन्य कार्यों का बारीकी से जांच की. इसके साथ ही निरीक्षण के दौरान ट्रैफिक उपाधीक्षक विलास पासवान सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि शहर में आटो और इ-रिक्शा चलाने वाले नाबालिग चालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आदेश ट्रैफिक थाना को दिया है. डीआईजी ने घना कोहरा रहने पर जरुरत पड़ने पर ही वाहन चलाने की अपील लोगो से की है. उन्होंने ऐसी स्थिति लाइट जलाकर चलने, बैक लाइट जलाकर रखने , एक दूसरे वाहन से दूरी बनाकर रखने की सलाह दी है. ताकि ऐसी स्थिति में दुर्घटना घटने से बचा जा सके. आईजी ने कहा कि जिला में दुर्घटना वाले संभावित जगहों को ब्लैक स्पांट के रुप में चिन्हित किया जाता है. जिला में सबसे अधिक शेखपुरा – चेवाड़ा रोड में छह जगह ब्लैक स्पांट में चिन्हित है. डीआईजी ने कहा कि ट्रैफिक के नियमों की जानकारी देने के लिए शिक्षण संस्थानों सहित अन्य जगहों पर पुलिस के द्वारा जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है. डीआईजी ने ट्रैफिक थाना के कार्यो की सराहणा करते हुए कहा कि अबतक थाना के द्वारा 2 करोड़ 40 लाख रुपया जुर्माना के रुप में वसूला गया है. इस मौके पर एसपी बलिराम कुमार चौधरी ,ट्रैफिक थाना अध्यक्ष सदाशिव साहा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजुद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

