राजगीर. विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 अक्तूबर निर्धारित है. लेकिन राजगीर विधानसभा क्षेत्र (सुरक्षित) में अबतक किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है. हालांकि मंगलवार को पांच प्रत्याशियों ने नाजिर रसीद कटाकर चुनाव में भाग लेने की संभावनाओं का संकेत दिया. इन पांच नामों में पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार, इंदल पासवान, जगदेव रविदास, नगीना पासवान और शिवनाथ चौधरी शामिल हैं. इसके पहले सोमवार को उग्रसेन पासवान, अनामिका और शिवकुमार दास ने नाजिर रसीद कटायी है. इसके पहले विधायक कौशल किशोर, पूर्व केंदीय स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ जगदीश प्रसाद और सत्येंद्र कुमार पासवान नाजिर रसीद कटवा चुके हैं. प्रत्यक्ष रूप से नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया अभी प्रारंभ नहीं हुई है. चुनाव अधिकारियों का कहना है कि जिन प्रत्याशियों को अपने-अपने दलों से टिकट फाइनल हो गया है और सिंबल मिल गया है. वे शुभ दिन का इंतजार कर रहे हैं. उम्मीद है कि बुधवार से शुक्रवार तक सभी प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किया जायेगा. सूत्रों के अनुसार निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक प्रत्याशियों के नामांकन के लिए इंतजार करते हैं. बावजूद मंगलवार तक किसी भी प्रत्याशी ने उन्हें औपचारिक रूप से नामांकन पत्र प्रस्तुत नहीं किया है. उम्मीद जतायी जा रही है कि आने वाले तीन दिनों में चुनाव मैदान में सक्रियता बढ़ेगी और नामांकन प्रक्रिया पूरी हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

