चेवाड़ा.कपासी गांव में 11 दिवसीय महारूद्र यज्ञ को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. बड़ी संख्यां में श्रद्धालुगण महारूद्र यज्ञ में शामिल होने पहुंच रहे हैं. इस महारुद्र यज्ञ में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचिका देवी प्रतिभा जी के द्वारा श्री राम कथा का रसपान कराया गया. राम कथा के समापन की पश्चात रात्रि में रासलीला का भी आयोजन किया गया. इस दौरान विशेष आकर्षण के तौर पर यज्ञ में झूला,मीना बाजार की व्यवस्था की गई, जहां हजारों लोगों की भीड़ देखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

