राजगीर. जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव के सफल, सुरक्षित और यादगार आयोजन को लेकर नोडल पदाधिकारियों के साथ विस्तृत पूर्व तैयारी समीक्षा बैठक आयोजित की गयी. बैठक में 19 से 21 दिसंबर तक आयोजित होने वाले महोत्सव की सभी व्यवस्थाओं और गतिविधियों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए डीएम ने समयबद्ध कार्रवाई का स्पष्ट निर्देश दिया है. जिला प्रशासन ने इस बार महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम स्थल के रूप में स्टेट गेस्टहाउस परिसर के खाली भूखंड को चयनित किया है. महोत्सव के दौरान विधि-व्यवस्था, सुरक्षा चक्र, यातायात और वाहन पार्किंग व्यवस्था को सुचारू और सुरक्षित रखने पर विशेष बल दिया गया है. कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, लाइटिंग, मंच निर्माण, प्रवेश व निकास व्यवस्था, पेयजल, गंगाजल आपूर्ति, शौचालय, चिकित्सा सुविधा, अग्निशमन वाहनों की तैनाती और अन्य जन-सुविधाओं को लेकर संबंधित कोषांगों को स्पष्ट जिम्मेदारियां सौंपी गयी. बैठक में सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रदर्शनी स्टॉलों, कृषि मेला, व्यंजन मेला, महिला महोत्सव, खेल महोत्सव, सद्भावना मार्च, नुक्कड़ नाटक तथा तांगा व पालकी सजावट जैसे आकर्षक आयोजनों की तैयारी की भी समीक्षा की गयी. साथ ही, शहर के निजी घरों, होटलों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के बीच साज-सज्जा प्रतियोगिता कराने व विजेताओं को पुरस्कृत करने पर भी सहमति बनी. डीएम ने कहा कि प्रचार-प्रसार कार्य, आमंत्रण पत्र वितरण तथा सुरक्षा प्रोटोकॉल के अनुरूप सभी आयोजनों की तैयारी समय पर पूरी कर ली जाय. कुंदन कुमार ने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिया है कि हर कोषांग अपनी जिम्मेदारी को गंभीरता से लेते हुए निर्धारित समयसीमा में कार्य पूर्ण करे, ताकि महोत्सव में आने वाले पर्यटकों को सुगमता, सुरक्षा और आकर्षक माहौल का अनुभव हो सके. डीएम ने यह भी कहा कि यह महोत्सव नालंदा जिले की सांस्कृतिक विरासत को व्यापक पहचान दिलाने का अवसर है, इसलिए सभी विभाग समन्वित रूप से काम करें. बैठक में सहायक समाहर्ता, अपर समाहर्ता (लोक शिकायत निवारण), अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन), अपर समाहर्ता (विधि-व्यवस्था), विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा, अनुमंडल पदाधिकारी, राजगीर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, डीपीओ आईसीडीएस, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई के सहायक निदेशक, जिला कल्याण पदाधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे.
राजगीर महोत्सव की तैयारियों की डीएम ने संभाला कमान, सभी कोषांगों को मिले सख्त निर्देश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

