19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोर्ट ने दो अभियुक्तों को जारी किया लाल वारंट

जिला न्यायालय के जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, प्रथम सह एससी एसटी एक्ट के विशेष न्यायाधीश मधु अग्रवाल ने गंभीर प्रकृति के मामलों में फरार चल रहे दो अभियुक्तों को भगोड़ा घोषित करते हुए लाल वारंट जारी किया.

शेखपुरा. जिला न्यायालय के जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश, प्रथम सह एससी एसटी एक्ट के विशेष न्यायाधीश मधु अग्रवाल ने गंभीर प्रकृति के मामलों में फरार चल रहे दो अभियुक्तों को भगोड़ा घोषित करते हुए लाल वारंट जारी किया. न्यायाधीश ने पुलिस को इन्हें तत्काल पकड़ कर कानून के हवाले करने का निर्देश दिया. विशेष लोक अभियोजक चंद्रमौली यादव ने बताया कि न्यायालय ने बरबीघा थाना कांड संख्या 224/2014 में नामजद अभियुक्त जिले के जयरामपुर थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी मुन्ना सिंह उर्फ़ रंजीत कुमार, पिता केदार सिंह के विरुद्ध लाल वारंट जारी किया है. उन्होंने बताया कि यह मामला लंबे समय से लंबित है और अभियुक्त न्यायिक प्रक्रिया से लगातार बचता आ रहा था. इसके अलावा शेखोपुरसराय थाना कांड संख्या 112/2018 में दर्ज मामले में अभियुक्त क्षेमा गांव निवासी कन्हैया कुमार, पिता धर्मवीर सिंह के विरुद्ध भी लाल वारंट जारी किया गया है. उक्त दोनों मामलों को विशेष न्यायालय ने गंभीरता से लेते हुए तुरंत गिरफ्तारी की आवश्यकता बताई है. विशेष लोक अभियोजक चंद्रमौली यादव ने कहा कि न्यायालय ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि दोनों अभियुक्तों की अभिलंब गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाए. न्यायालय का आदेश कठोर एवं स्पष्ट है कि किसी भी स्थिति में अभियुक्त कानून की पकड़ से बाहर न रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel