12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री नीतीश आज करेंगे सम्राट जरासंध की प्रतिमा का अनावरण

राजगीर में मगध सम्राट जरासंध की नवनिर्मित आदमकद कांस्य प्रतिमा के अनावरण की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है.

राजगीर. राजगीर में मगध सम्राट जरासंध की नवनिर्मित आदमकद कांस्य प्रतिमा के अनावरण की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. मगध सम्राट के इस ऐतिहासिक प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा आज शनिवार को किया जायेगा. इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के अलावे जल संसाधन एवं नालंदा के प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार और सांसद कौशलेंद्र कुमार के अलावे विधायक कौशल किशोर भी शामिल होंगे. मगध सम्राट के प्रतिमा प्रतिमा अनावरण और जू सफारी में नवनिर्मित एवियरी (पक्षीशाला) लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ सुनील कुमार करेंगे. डीएफओ राजकुमार एम ने बताया कि नवनिर्मित स्मारक में महाभारत काल के महान सम्राट जरासंध के आदमकद प्रतिमा अनावरण की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. यह स्मारक महान योद्धा जरासंध की विरासत को समर्पित है. पदाधिकारियों द्वारा कार्यक्रम एवं सुरक्षा को लेकर स्थल निरीक्षण किया गया है. बगैर पास कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश प्रशासन द्वारा वर्जित किया गया है. डीएफओ ने बताया कि राजगीर- हिसुआ मुख्य पथ में जयप्रकाश उद्यान के एक भाग में सम्राट जरासंध स्मारक का निर्माण कराया गया है. स्मारक परिसर में 21 फीट ऊंची मगध नरेश जरासंध की प्रतीकात्मक प्रतिमा स्थापित की गयी है. इस परिसर में जरासंध की जीवनी पर म्यूरल्स (भित्ति चित्र) जरासंध जानकारी केंद्र, जल संरक्षण संरचना तथा पार्क का निर्माण कराया गया है. भित्ति चित्र के माध्यम से जरासंध के जन्म से लेकर मल युद्ध तक के चित्र का चित्रण किया गया है. सभी भित्ति चित्र नीचे उसकी व्याख्या भी की गई है. स्मारक परिसर को गेंदा और गुलदाउदी के फूलों से बड़े ही मनमोहक ढंग से सजाने और संवारने का काम किया गया है. डीएम शशांक शुभंकर ने जरासंध स्मारक स्थल का मुआयना करने के दौरान कई आवश्यक निर्देश दिया गया है. मुख्यमंत्री के आगमन पर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. समारोह स्थल पर बगैर पास के किसी व्यक्ति का प्रवेश वर्जित किया गया है. सीएम सिक्योरिटी के सदस्यों द्वारा भी कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया गया है. इस अवसर पर डीडीसी श्रीकांत कुंडलीक खांडेकर, एसडीओ कुमार ओमकेश्वर, डीएसपी सुनील कुमार सिंह, डीएफओ राजकुमार एम, जू सफारी के निदेशक रामसुंदर एम, एसीएफ सत्यम कुमार, रेंजर ऋषिकेश कुमार , अरविंद कुमार, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel