राजगीर. शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने बिहार पुलिस अकादमी, राजगीर के विस्तारित क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों का स्थल निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अकादमी परिसर में निर्माणाधीन भवनों, प्रशिक्षण सुविधाओं, आवासीय परिसरों तथा आधारभूत संरचनाओं की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली. निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों से निर्माण कार्यों की समय-सीमा, गुणवत्ता एवं उपयोगिता से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी निर्माण कार्य निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूर्ण किए जाएं और गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाए. उन्होंने कहा कि पुलिस अकादमी राज्य की कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है, ऐसे में यहां उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाएं आधुनिक और मानकों के अनुरूप होनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि प्रशिक्षण से जुड़े भवनों, छात्रावासों, परेड ग्राउंड, प्रशासनिक भवनों एवं अन्य सहायक संरचनाओं का निर्माण इस प्रकार किया जाए, जिससे भविष्य की आवश्यकताओं को भी ध्यान में रखा जा सके. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने निर्माण कार्यों की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए कार्यों में तेजी लाने पर जोर दिया. निरीक्षण के दौरान मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री श्रवण कुमार, भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार, एडीजी कुंदन कृष्णन, बिहार पुलिस अकादमी की निदेशक आर मलर विली, आईजी जितेन्द्र राणा, प्राचार्य एके लाल सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

