हिलसा़ बुधवार को नगर परिषद हिलसा के वार्ड संख्या 05 के बेलवाबाग गांव में नगर जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बिहार सरकार द्वारा नगर क्षेत्र में नागरिक सहभागिता सुनिश्चित करने एवं समस्याओं के समाधान हेतु संचालित जन संवाद कार्यक्रमों की श्रृंखला में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को सुनना एवं समाधान की दिशा में ठोस पहल करना रहा. कार्यक्रम के दौरान नागरिकों ने प्रमुखता से नाली-गली की जर्जर स्थिति, सार्वजनिक शौचालयों की कमी आदि समस्याएं रखीं. एक महिला नागरिक ने विशेष रूप से बताया कि राममूर्ति नगर से चिकसौरा मार्ग को जोड़नेवाली सड़क का लगभग 200 मीटर भाग अधूरा है, जिसके कारण बरसात के दिनों में आवागमन में अत्यंत कठिन हो जाता है और आम जनजीवन प्रभावित होता है. साथ ही स्थानीय नागरिकों ने अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय एवं नगर परिषद द्वारा राममूर्ति नगर से कोर्ट तक पैदल पथ को खोलने की दिशा में किए गए प्रयासों की सराहना की. जिससे न्यायालय, अस्पताल आदि तक लोगों की पहुँच में सुधार आया है. यह पहल नगर प्रशासन के प्रति नागरिकों के विश्वास को मजबूत करती है. अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण कुमार के द्वारा सभी उठाए गए बिंदुओं पर गंभीरता से विचार करते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र तकनीकी निरीक्षण एवं प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया गया, ताकि नागरिकों को त्वरित राहत एवं सुविधाएं सुनिश्चित की जा सकें. मुख्य पार्षद धनंजय कुमार ने कहा कि यह मुहिम का मुख्य उद्देश्य है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजना का लाभ मिले तथा नगर के कोई भी वार्ड विकास से अक्षुता न रहे. इसके लिए इस जनसंवाद कार्यक्रम के तहत नगर परिषद के अधिकांश वार्डो की समस्याओं से अवगत होकर उसे हर सम्भव निदान करने का प्रयास किया जाएगा. इस कार्यक्रम में कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर कुमार, वार्ड पार्षद संतोष कुमार गुप्ता, नगर परिषद के कर्मी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित थे.
फोटो एसडीओ प्रवीण कुमार संबोधित करते
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

