13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों ने बाल विवाह पर दी शानदार प्रस्तुति

प्रभात खबर के द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में टीम आइडियाज के बच्चों ने सामाजिक कुरीति बाल विवाह पर शानदार प्रस्तुति दी. बच्चों ने नाटक और गीत के माध्यम से समाज को यह संदेश दिया कि बाल विवाह एक अपराध है.

बरबीघा. प्रभात खबर के द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में टीम आइडियाज के बच्चों ने सामाजिक कुरीति बाल विवाह पर शानदार प्रस्तुति दी. बच्चों ने नाटक और गीत के माध्यम से समाज को यह संदेश दिया कि बाल विवाह एक अपराध है. इससे बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाता है. टाउन हाल शेखपुरा में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने बच्चों की प्रस्तुति को खूब सराहा. टीम आईडियाज के संचालक दीपक गुप्ता ने बच्चों के उत्साह और उनके अभिनय की खुले दिल से प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे प्रयास समाज में जागरूकता फैलाने के लिए बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि आज भी समाज में बाल विवाह जैसी कुप्रथाएं पूरी तरह खत्म नहीं हो पाई हैं. ऐसे में बच्चों द्वारा इस विषय पर प्रस्तुत नाटक लोगों की सोच बदलने में मदद करेगा. कार्यक्रम में सम्मानित अतिथियों और दर्शकों ने बच्चों की प्रस्तुति पर तालियों की गड़गड़ाहट से उनका हौसला बढ़ाया.गौरतलब हो कि बरबीघा के एनिमल एंड ह्यूमन डेवलपमेंट सोशल वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा पिछले 17 वर्षों से शेखपुरा जिला में बाल विवाह, बाल मजदूरी, और बाल तस्करी के खिलाफ क्षेत्र में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. संस्था के द्वारा नाटक के माध्यम से लोगों में जागरूकता फैलाने हेतु विशेष तौर पर टीम आईडियाज का गठन भी किया गया है. जिसके द्वारा प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह में भी अद्भुत प्रस्तुति दी गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel