शेखपुरा. नए डीएम आईएएस शेखर आनंद ने बुधवार को पदभार संभाला. पदभार संभालने के बाद उनकी पहली बैठक आकांक्षी जिला कार्यक्रम और आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम पर केंद्रित रही. डीएम की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में जिला विकास अधिकारी, जिला योजना अधिकारी, ओएसडी, एस्पिरेशनल ब्लॉक फेलो और नीति आयोग के विकास भागीदार पीरामल फाउंडेशन शामिल थे. डीएम ने एडीपी और एबीपी की डेल्टा रैंकिंग और नीति आयोग के तहत पूर्ण और चल रही परियोजनाओं की स्थिति की समीक्षा की. आयोग के एडीपी और एबीपी उन्होंने सभी विभागों को संकेतकों और परियोजना सारांशों पर विस्तृत रिपोर्टों के साथ अगले सप्ताह पुनः बैठक में भाग लेने का आदेश दिया. सुशासन सप्ताह 19 से 24 दिसंबर तक आ रहा है, जिसमें “प्रशासन गांव की ओर ” अभियान शुरू हो रहा है.डीएम ने निर्देश दिया है कि एक सफल उत्सव के लिए सभी तैयारियां कर ली जाय.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

