शेखपुरा.सदर प्रखंड अंतर्गत कैथवां पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय मानपुर का भवन के जर्जर हो जाने से उसके कायाकल्प की मांग तेज होने लगी है. इस दिशा में ग्रामीण अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधि से इस दिशा में उचित कदम उठाए जाने की मांग कर रहे हैं. इस पूरे मामले को लेकर ग्रामीण सुजीत कुमार ने बताया कि उनके दादा ने 1980 के दशक में विद्यालय बनाने के नाम पर यह जमीन राज्यपाल के नाम कर दिया था. इसके बाद यहां विद्यालय बनाया गया और इससे गांव में बच्चों को शिक्षा मिलने लगी. यह विद्यालय उत्क्रमित भी हो गया परंतु पिछले लंबे अरसे से यह विद्यालय भवन काफी जीर्ण-शीर्ण अवस्था में है और इसका जीर्णोद्वार नहीं किया जा रहा .कई ग्रामीणों ने बताया कि पेयजल सुविधा के नाम पर यहां एक चापाकल है परंतु वह भी अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा. शौचालय तो है परंतु वांछित जल के अभाव में शौचालय की दशा भी काफी दयनीय है .बच्चे किसी तरह यहां किसी अवस्था में पढ़ने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने इस दिशा में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस विद्यालय का कायाकल्प किए जाने की मांग की. उन्होंने यह भी कहा कि कई स्थानों पर जर्जर भवन के कारण हादसे की आशंका भी बनी रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है