बिहारशरीफ.शहर के विकास कॉलोनी में प्रस्तावित खाटू श्याम मंदिर की चहारदीवारी को बदमाशों ने क्षतिग्रस्त कर दिया और इस दौरान निर्माण सामग्री को भी नुकसान पहुंचाया. उल्लेखनीय है कि यहां खाटू श्याम की एक सौ अस्सी फीट उंची मंदिर निर्माण के लिये हाल ही में भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया गया था. इधर, बदमाशों के इस कृत्य से आक्रोशित लोगों ने शनिवार को शांति बैठक कर इस घटना की तीव्र निंदा की है. बताते चलें कि इस प्रस्तावित मंदिर की नींव 1 दिसंबर (सोमवार) को रखी गई थी, यहां 180 फीट ऊंचा भव्य मंदिर बनाने की योजना है. श्याम भक्त नीतीश कुमार ने स्पष्ट संदेश दिया कि वे किसी भी विवाद के पक्ष में नहीं हैं. हमारा संदेश साफ है। यदि कोई दावा करता है कि जमीन उनकी है, तो वे प्रशासन या सीओ के पास रसीद, एलपीसी या अन्य दस्तावेज दिखा दें. अगर जमीन उनकी निकली, तो हम मंदिर नहीं बनाएंगे. लेकिन बिना कागज के गुंडागर्दी करना गलत है. यह मंदिर किसी एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि 500 परिवारों के सहयोग से बन रहा है. यह कोई कब्जा करने का रास्ता नहीं, बल्कि जनकल्याण का रास्ता है. विरोध करने वालों से अपील करते हैं कि वे बाबा के शरण में आएं, उन्हें सद्बुद्धि मिले और वे भी इस पुण्य कार्य में एक ईंट रखकर सहयोग करें. बैठक में शामिल लोगों ने जिला प्रशासन से भी मांग की है कि अगर किसी के पास जमीन के कागजात हैं तो उसकी जांच हो, अन्यथा धार्मिक कार्य में बाधा डालने वालों पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

