17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रेक्षकों ने विभिन्न कोषांगों की तैयारियों का किया समीक्षा

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के शेखपुरा एवं बरबीघा विधानसभा के लिए नियुक्त प्रेक्षकों की उपस्थिति में समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई.

शेखपुरा. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले के शेखपुरा एवं बरबीघा विधानसभा के लिए नियुक्त प्रेक्षकों की उपस्थिति में समाहरणालय स्थित मंथन सभागार में एक उच्च स्तरीय बैठक आयोजित की गई. जिसमें डीएम आरिफ अहसन और एसपी बलिराम कुमार चौधरी भी मौजूद थे. इस मौके पर सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी और नोडल पदाधिकारियों से तैयारियों की गहन समीक्षा की गई. समीक्षा में मानव संसाधन, मतदान केंद्रों की स्थिति, सुरक्षा व्यवस्था और तकनीकी अनुपालन जैसे सभी पहलुओं पर तैयारियों के संबंध में जानकारी दी गयी. जिसके तहत बताया गया कि जिले में कुल 206 मतदान केंद्रों को संवेदनशील के रूप में चिह्नित किया गया है, इन पर सुरक्षा विशेष प्रबंध किया गया है. सभी बूथों पर वेबकास्टिंग किया जायेगा

निर्वाचन प्रक्रिया के सुचारू संचालन के लिए पर्याप्त मानव बल और केंद्रों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. जिले में कुल 582 मतदान स्थल हैं़ सभी बूथों पर वेबकास्टिंग किया जायेगा. इस बार कुल चार मॉडल मतदान केंद्र स्थापित किए जाने है, दो महिला कर्मियों और 02 दिव्यांग मतदाताओं द्वारा प्रबंधित होंगे.सामान्य प्रेक्षक प्रसाद एन भी द्वारा कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया. इसीआई नेट का 100 प्रतिशत उपयोग करने का निर्देश भी दिया गया. सभी कोषांगों के बीच समन्वय बनाने पर जोर दिया ताकि डिस्पैच के दिन किसी भी प्रकार की अफरा-तफरी न हो.

बुनियादी सुविधाओं को युद्धस्तर पर बहाल करने का निर्देश

सभी मतदान केंद्रों पर पेयजल, रैंप, शौचालय, बिजली और छायादार प्रतीक्षा क्षेत्र जैसी न्यूनतम बुनियादी सुविधाओं को युद्धस्तर पर बहाल किया जाए. दिव्यांग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर और सुगमता की अन्य व्यवस्थाए सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान दिया जाए. सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग और सीसीटीवी कैमरों के निर्बाध संचालन के लिए बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित हो. इस मौके पर डीडीसी, एडीएम निर्वाची पदाधिकारी सहित सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel