18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पेंशनर समाज के सम्मान से भावुक हुए 13 बुजुर्ग पेंशनर

सदर अनुमंडल परिसर में बिहार पेंशनर समाज, जिला शाखा नालंदा का जिला स्तरीय 27 वां वार्षिक सम्मेलन रविवार को गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ.

बिहारशरीफ. सदर अनुमंडल परिसर में बिहार पेंशनर समाज, जिला शाखा नालंदा का जिला स्तरीय 27 वां वार्षिक सम्मेलन रविवार को गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ. सम्मेलन की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष चन्द्रसेन प्रसाद सिन्हा ने की. कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन अध्यक्ष चन्द्रसेन प्रसाद सिन्हा, पेंशनर मित्र राकेश, प्रवक्ता हरेंद्र चौधरी एवं नवलकिशोर पाण्डेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. सम्मेलन में पेंशनरों की समस्याओं, सामाजिक भूमिका और अधिकारों पर विस्तार से चर्चा हुई. वक्ताओं ने एक स्वर में पुरानी पेंशन व्यवस्था को पुनः लागू करने की मांग उठाई. उद्घाटनकर्ता चन्द्रसेन प्रसाद सिन्हा ने पेंशनरों को समाज की अमूल्य धरोहर बताते हुए कहा कि पेंशनर किसी पर बोझ नहीं हैं, बल्कि उनके अनुभव नई पीढ़ी को दिशा देने में सहायक हैं. उन्होंने पेंशनरों से सक्रिय और सकारात्मक भूमिका निभाने की अपील की. गौतम प्रसाद ने कहा कि संघे शक्ति कलियुगे. आज संगठन की मजबूती आपसी सहयोग और संघर्ष पर निर्भर है. बिना संगठित शक्ति के किसी भी लक्ष्य को हासिल करना कठिन है. पेंशनर मित्र ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उम्र के इस पड़ाव पर आने वाली चुनौतियों का सामना केवल एकजुटता से ही संभव है. उन्होंने पेंशनरों से आपसी सहयोग बनाए रखने की अपील की. संघ के प्रवक्ता हरेंद्र चौधरी ने मैट्रिक प्रशिक्षित शिक्षकों की समस्याओं को उठाते हुए कहा कि एमएसीपीसी वेतन निर्धारण लंबित रहने से सैकड़ों शिक्षक लाभ से वंचित हैं. उन्होंने जिला मुख्यालय बिहारशरीफ में शीघ्र ओल्ड एज होम निर्माण की भी मांग की. नवलकिशोर पाण्डेय ने संगठन के वार्षिक कार्यों और आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. उन्होंने संगठन को और मजबूत करने पर जोर दिया. सम्मेलन में 80 वर्ष से अधिक आयु के 13 पेंशनरों बृज नंदन प्रसाद, किशोरी लाल, दामोदर प्रसाद, हरदेव प्रसाद, शकुंतला देवी, सीता देवी, बच्ची देवी, वीरेंद्र कुमार, कामेश्वर यादव, किशोरी पंडित, कौशिल्या देवी, राजेन्द्र प्रसाद और विष्णु देव प्रसाद को अंगवस्त्र, छड़ी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. सम्मान पाकर पेंशनर भावुक दिखे. सम्मेलन में सर्वसम्मति से नई जिला कार्यकारिणी का गठन:-

सम्मेलन में सर्वसम्मति से नई जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया. अध्यक्ष चन्द्रसेन प्रसाद सिन्हा, पेंशनर मित्र राकेश बिहारी शर्मा, सचिव नवलकिशोर पाण्डेय, संयुक्त सचिव गौतम प्रसाद व अरविंद कुमार, कोषाध्यक्ष नरेश दास, उपाध्यक्ष किशोरी पंडित व नेमत खातून चुने गए. अंत में किशोरी पंडित ने धन्यवाद ज्ञापन किया.सम्मेलन में मो. तसलीमुद्दीन और कृष्णम गिरी के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पेंशनर, शिक्षक नेता और समाजसेवी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel