24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

जिले के सरकारी स्कूलों में 11वीं की वार्षिक परीक्षा शुरू

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के निर्देशानुसार सोमवार से 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा शुरू हो गई है.

Audio Book

ऑडियो सुनें

बिहारशरीफ. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना के निर्देशानुसार सोमवार से 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा शुरू हो गई है. जिले के लगभग 43 हजार विद्यार्थी 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा में शामिल हो रहे हैं .इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी राज कुमार ने बताया कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के निर्देशानुसार जिले में कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा आयोजित की जा रही है. विद्यार्थियों की यह परीक्षा अपने-अपने मूल विद्यालय में ही आयोजित की जा रही है. परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जा रहा है. प्रथम पाली की परीक्षा 9:30 बजे पूर्वाहन से 12:45 बजे अपराह्न तक जबकि द्वितीय पाली की परीक्षा 2:00 बजे अपराह्न से 5:15 बजे अपराह्न तक आयोजित की जा रही है. परीक्षा का आयोजन इंटरमीडिएट की परीक्षा की तर्ज पर आयोजित की जा रही है .परीक्षा के प्रथम दिन प्रथम पाली में साइंस के छात्रों को फिजिक्स, आर्ट्स के छात्रों को फिलॉसफी तथा कॉमर्स के छात्रों को फाउंडेशन कोर्स की परीक्षा ली गई. जबकि द्वितीय पाली में साइंस के छात्रों को केमिस्ट्री, आर्ट्स के छात्रों को पॉलिटिकल साइंस तथा कॉमर्स के छात्रों को एकाउंटेंसी की परीक्षा आयोजित की गई. मंगलवार को प्रथम पाली में साइंस तथा आर्ट्स दोनों के छात्रों को गणित विषय की परीक्षा ली जाएगी. इसी प्रकार द्वितीय पाली में साइंस के छात्रों को बायोलॉजी, आर्ट्स के छात्रों को ज्योग्राफी तथा कॉमर्स के छात्रों को बिजनेस स्टडी की परीक्षा ली जाएगी. उन्होंने बताया कि 11वीं कक्षा की परीक्षा 25 मार्च को समाप्त हो जाएगी. हालांकि इसी के साथ 20 मार्च से 25 मार्च के बीच माध्यमिक विद्यालयों की नौवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की परीक्षा भी शुरू हो जाएगी. जिला स्तर से नौवीं कक्षा की परीक्षा आयोजित करने की तैयारी भी शुरू कर दी गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel