17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जोनल प्रतियोगिता में भाग लेंगे 10 बाल वैज्ञानिक

साइंस फॉर सोसाइटी बिहार के द्वारा आयोजित दितीय बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम 2025 का जिला स्तरीय परियोजना प्रस्तुतीकरण गुरूवार को पी एम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा में संपन्न हुआ.

शेखपुरा. साइंस फॉर सोसाइटी बिहार के द्वारा आयोजित दितीय बिहार बाल विज्ञान शोध कार्यक्रम 2025 का जिला स्तरीय परियोजना प्रस्तुतीकरण गुरूवार को पी एम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा में संपन्न हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रवि कुमार, सचिव राजीव कुमार, साइंस फॉर सोसायटी शेखपुरा के अध्यक्ष परशुराम सिंह एवं विद्यालय के प्राचार्य संजय कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक सह सचिव साइंस फॉर सोसाइटी के आचार्य गोपाल ने किया. जिला समन्वयक गोपाल ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता में 38 विद्यालयों के कुल 93 वैज्ञानिकों ने भाग लिया. जिसमें से निर्णायक मंडल के द्वारा 10 बाल वैज्ञानिकों का चयन जोनल प्रतियोगिता के लिए किया गया. यह बाल वैज्ञानिक डायट बांका में 13 से 14 दिसंबर तक होने वाले जोनल प्रतियोगिता में भाग लेंगे. चयनित बाल वैज्ञानिक में रिशु कुमारी,प्लस टू तैलिक बालिका उच्च विद्यालय बरबीघा. नंदनी राज, नैतिक झा, निशांत राज, अनन्या कुमारी चारों संत मेरी इंग्लिश स्कूल बरबीघा के हैं. अनंगपाल, डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल बरबीघा. अंशु कुमार अंकुश कुमार दोनों प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा. कीमती कुमारी और रिया कुमारी दोनों नव उत्क्रमित उच्च विद्यालय कुठौत की छात्रा हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel