7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अज्ञात बाइक की टक्कर से जख्मी किशोर की मौत

अस्थावां थाना क्षेत्र के राजा बीघा गांव के पास घर से निकलने के दौरान अज्ञात बाइक की टक्कर से एक किशोर की मौत हो गयी.

बिहारशरीफ. अस्थावां थाना क्षेत्र के राजा बीघा गांव के पास घर से निकलने के दौरान अज्ञात बाइक की टक्कर से एक किशोर की मौत हो गयी. यह घटना बुधवार की संध्या घटी. मृतक की पहचान राजा बीघा गांव के रहने वाले प्रमोद राम के बेटे (13) दिव्यांशु कुमार के रूप में की गई है. दिव्यांशु सरकारी स्कूल में छठी क्लास में पढ़ाई करता था. इस घटना के संबंध में भाई रौशन कुमार ने बताया कि बुधवार की शाम पांच बजे दिव्यांशु घर से बाहर निकला था. लेकिन इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक ने उसे टक्कर मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी को परिजनों ने एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. लेकिन चिकित्सक ने उसे बेहतर ईलाज के लिये बरबीघा रेफरल अस्पताल भेज दिया जहां से फिर उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गयी. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. अस्थावां थानाध्यक्ष उत्तम कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में जख्मी किशोर की मौत की सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को मॉडल सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे दाह संस्कार के लिये परिजनों को सौंप दिया गया है. आवेदन मिलने पर अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel