राजगीर. इंटरनेशनल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स राजगीर में दस मई से भारोत्तोलन प्रतिस्पर्धा आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए बीस सदस्यीय पुरुष एवं महिला बिहारी दल का घोषणा कर दिया गया है. बिहार भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार ओझा ने यह जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि टीम में दो प्रशिक्षक क्रमशः खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के सहायक कोच रॉकी कुमार तथा खेलो इंडिया स्मॉल सेंटर जहानाबाद के कोच गिरिजेश कुमार एवं दो प्रबंधक क्रमशः एक्सीलेंस सेंटर राजगीर के मुख्य प्रशिक्षक गुरविंदर सिंह एवं भागलपुर जिला भारोत्तोलन संघ के सचिव नीरज राय भाग लेंगे. श्री ओझा ने बताया कि महिला वर्ग में पटना की खुशबू कुमारी, राजगीर खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस की रिंकी देवी, (नवादा), रिया सिंह, (सारण), खुशी जायसवाल, (बेगूसराय), अंशु कुमारी (सीतामढ़ी), जनक नंदनी, (पटना), सुरुचि कुमारी, (बेगूसराय), अदिति कुमारी (बेगूसराय), निधि कुमारी और सारण की वैष्णवी श्रीवास्तव का चयन खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के लिए चयन किया गया है. इसी प्रकार पुरुष वर्ग में राजगीर खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस के अभय कुमार, (नवादा), आदित्य कुमार, (सारण), नीरज कुमार के अलावे आदित्य कुमार (जहानाबाद), अनिषेक राज साहिल ( जहानाबाद ), अनंत देव, सारण, आदित्य राज (जहानाबाद ), अमन मेहता (जहानाबाद ) और उज्वल सिंह (जहानाबाद) का चयन किया गया है. संघ अध्यक्ष ओझा ने बताया कि स्कूल गेम्स फेडरेशन के कोटे से बालिका वर्ग में जहानाबाद की मोनिका शर्मा का भी चयन किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

