बिंद (नालंदा). बिंद थाना क्षेत्र के बिहटा-सरमेरा मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को जिराइन नदी पुल पर तेज रफ्तार स्कूटी अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें स्कूटी पर सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल महिला की पहचान मघड़ा निवासी पुनम भारती के रूप में किया गया है जिसे राहगीरों के द्वारा आनन-फानन में इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया. जहाँ प्राथमिक उपरांत बेहतर इलाज के लिए बिहारशरीफ रेफर कर दिया गया. वहीं इस घटना के संबंध में परिजन ने बताया कि वह उच्च विद्यालय बिंद में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं. वह अपने स्कूटी से बिहारशरीफ से बिंद जा रही थी, उसी दरम्यान बिंद के जिराइन नदी पुल पर तेज रफ्तार के कारण स्कूटी अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें वह गंभीर रूप में घायल हो गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

