11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपराधियों के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई : डीजीपी

पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने एसपी और सभी थानाध्यक्षों को अपराधियों के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने का निर्देश दिया है.

शेखपुरा. पुलिस महानिदेशक विनय कुमार ने एसपी और सभी थानाध्यक्षों को अपराधियों के विरूद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने का निर्देश दिया है. उन्होंने पुलिस की सक्रियता बढ़ाते हुए दोस्ताना पुलिसिंग का नमूना पेश करते हुए लोगों को आगे जाकर सेवा सुलभ कराने का दिशा निर्देश दिया. लखीसराय जिले के हलसी थाना अंतर्गत तरहारी गांव में पुलिस पिकेट का उद्घाटन करने के बाद पुलिस महानिदेशक लखीसराय में शेखपुरा, मुंगेर, जमुई और लखीसराय जिला के एसपी और थानाध्यक्षों के साथ प्रमंडल के अपराधिक घटनाओं की समीक्षा कर रहे थे. समीक्षा में मुंगेर प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक की मौजूद रहे. बैठक के संबंध में पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस महानिदेशक ने आगामी विधानसभा चुनाव के स्वतंत्र और निष्पक्ष आयोजन को लेकर पुलिस को अपराधियों के खिलाफ सख्त रहने का निर्देश दिया. न्यायालय द्वारा जारी गिरफ्तारी वारंट और कुर्की वारंट का निष्पादन शीघ्र से शीघ्र करते हुए सभी वांछित बदमाशों को सलाखों के पीछे पहुंचाने का निर्देश दिया. हत्या लूट दुष्कर्म पोक्सो शराब आदि मामलों में पुलिस को अपराधियों के प्रति तनिक भी नरमी नहीं अपनाते हुए जीरो टॉलरेंस के तहत कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने थाना पर शिकायत लेकर आने वाले पीड़ित लोगों के साथ सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करते हुए निष्ठा के साथ उनके समस्याओं का निराकरण करने की सलाह दी. पुलिस महानिदेशक ने सभी एसपी और थानाध्यक्षों को लोगों के साथ दोस्ताना संबंध स्थापित कर पुलिसिंग का सकारात्मक चेहरा प्रस्तुत करने के प्रयत्न करने पर जोर दिया. महानिदेशक के साथ आयोजित अपराधिक समीक्षा बैठक में भाग लेने के लिए जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी लखीसराय पहुंचे.

09.पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के गांव में पुलिस पिकेट का उद्घाटन

शेखपुरा. पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के गांव में पुलिस पिकेट उद्घाटन को लेकर रविवार को दिन भर जिला पुलिस की सक्रियता बनी रही. शेखपुरा और लखीसराय जिले के सीमावर्ती लखिसराय जिला के हलसी थाना अंतर्गत तरहारी गांव में पुलिस पिकेट उद्घाटन समारोह को लेकर यहां पूरी सरगर्मी बनी रही. सामारोह में उद्घाटन के लिए पटना से पुलिस महानिदेशक विनय कुमार शेखपुरा के रास्ते ही तरहारी पहुंचे. तरहारी में पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश राजीव रंजन प्रसाद का पैतृक गांव है. इस अवसर पर वे भी उपस्थित रहे. इसके लेकर लखीसराय और शेखपुरा के एसपी, लखीसराय जिले से सटे शेखपुरा के चेवाडा़ और करंडे थाना के पुलिस पदाधिकारी के साथ बड़ी संख्या में लोग इस अवसर पर सामारोह में शामिल हुए. इस संबंध में प्राप्त जानकारी बताया गया कि तरहारी में आयोजित उद्घाटन समारोह को लेकर जिले के पुलिस पदाधिकारियों को पहले ही सतर्क कर दिया गया था. नगर क्षेत्र शेखपुरा से लेकर शेखपुरा जमुई पथ पर तरहारी गांव तक दोनों ओर सुरक्षा को लेकर दंडाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस जवान तैनात किए गए. समारोह समाप्ति के बाद सभी के पटना वापस आने तक पुलिस जवान मुस्तादी से तैनात रहे. हालांकि, यह कार्यक्रम जिला प्रशासन लखीसराय के द्वारा आयोजित किया गया था. लेकिन यहां के पुलिस प्रशासन भी दिन भर इस कार्यक्रम में सक्रिय देखी गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel