10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दोषियों को सजा दिलाने की दिशा में करें पहल : आइजी

पटना रेंज के आईजी जितेंद्र राणा ने राजगीर डीएसपी कार्यालय का सोमवार को निरीक्षण कर विधि व्यवस्था की गहन समीक्षा की.

राजगीर. पटना रेंज के आईजी जितेंद्र राणा ने राजगीर डीएसपी कार्यालय का सोमवार को निरीक्षण कर विधि व्यवस्था की गहन समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने डीएसपी कार्यालय में उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उनके द्वारा क्षेत्र में विधि व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, लंबित कांडों की स्थिति तथा अनुसंधान की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गयी. आईजी ने विशेष रूप से साइबर अपराध पर चिंता जतायी. वर्तमान समय में ऑनलाइन ठगी, फर्जी कॉल और सोशल मीडिया के माध्यम से फैल रहे अफवाहों पर उन्होंने सख्ती से नियंत्रण करने का निर्देश दिया है. उन्होंने साइबर सेल को सक्रिय रूप से कार्य करने का निर्देश दिया तथा आम नागरिकों को जागरूक करने पर भी बल दिया. राजगीर थाना समेत अनुमंडल के अन्य संबंधित थानों में दर्ज हत्या, बलात्कार जैसे गंभीर मामलों की जांच की स्थिति पर भी आईजी ने विस्तार से जानकारी ली. उन्होंने अनुसंधान में तेजी लाने तथा दोषियों को शीघ्र सजा दिलाने की दिशा में ठोस कार्यवाही करने को कहा है. निरीक्षण के दौरान उन्होंने लंबित कांडों की समय सीमा तय कर निष्पादन करने का आदेश दिया है. यह सुनिश्चित करने को कहा कि पीड़ितों को न्याय समय पर मिले. आईजी राणा ने पुलिस अधिकारियों से जनता के प्रति संवेदनशील व्यवहार अपनाने, गश्ती व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने की हिदायत दिया है. ताकि आम नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. निरीक्षण के पश्चात उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि जनता की सुरक्षा, अपराध नियंत्रण, यातायात और कानून-व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता हर हाल में देनी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel