एकंगरसराय. एकंगरसराय पुलिस ने 36 घंटे के अंदर लूट कांड का सफल उद्भेदन किया है. इस संबंध में मंगलवार को एकंगरसराय थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने एकंगरसराय थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 20 सितंबर को एकंगरसराय थाने के महराजगंज बाइपास के समीप दुखन कुमार एवं इनके दोस्त मनीष कुमार के साथ कुछ बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर मोबाइल एवं नगद 20 हजार रुपये छीन लिया था जिसके बाद पीड़ित द्वारा एकंगरसराय थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया, जिसके आधार पर एकंगरसराय थाना कांड संख्या 231/25 दर्ज कर तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान किया गया. अनुसंधान के क्रम में पकड़ाये अभियुक्त प्रवीण कुमार एवं इनके सहयोगियों को लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं वादी एवं वादी के दोस्त से लुटा गया पर्स, आधार कार्ड,एवं 95 सौ रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया. पकड़ाये अभियुक्त एकंगरसराय थाने के शिवदत्त बिगहा गांव निवासी प्रवीण कुमार अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपने सहयोगी तेल्हाड़ा थाने के बहुआरा गांव निवासी टुनटुन कुमार, गन्नीचक निवासी चिंटू कुमार एवं एक विधि विरुद्ध किशोर के साथ लूट कांड कारित करने की बात स्वीकार किया. उन्होंने बताया कि सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं लूटी गयी सामान, रुपये एवं कांड में प्रयोग मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि एकंगरसराय थाने के शिवदत्त बिगहा गांव निवासी प्रवीण कुमार, तेल्हाड़ा थाने के बहुआरा गांव निवासी टुनटुन कुमार, गन्नीचक गांव निवासी चिंटू कुमार एवं एक विधि विरुद्ध किशोर निरुद्ध किया गया हैं. छापामारी टीम में पुनि अमरेन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा,परि पुअनि सोनजीत तिवारी, पुअनि चंदा कुमारी, जिला आसूचना इकाई के रिजर्व गार्ड व स्थानीय पुलिस बल के जवान थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

