शेखपुरा. जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं का कुशल युवा कार्यक्रम के तहत पांच हजार छात्र –छात्राओं के रजिस्ट्रेशन का लक्ष्य रखा गया है. इसके तहत करीब 4 हजार छात्र-छात्राओं ने अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है. डीआरसीसी के मैनेजर रंजीत कुमार ने बताया कि जिला निबंधन केंद्र में दस्तावेजों के सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद छात्रों को अपनी पसंद के अनुरूप किसी भी केवाईपी सेंटर में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता है. जिले में कुल 17 केवाईपी सेंटर संचालित हैं. उन्होंने बताया कि छात्र-छात्राएं 33 वर्ष की उम्र तक अपनी डिग्री पूर्ण करने के बाद भी इन सेंटरों से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं. युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में जोड़ने के उद्देश्य से जिला अधिकारी आरिफ अहसन ने हाल ही में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों के साथ बैठक कर उन्हें विद्यार्थियों को प्रेरित करने का निर्देश दिया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है