शेखपुरा. इंजीनियरिंग कॉलेज में शुक्रवार की दोपहर प्रैक्टिकल परीक्षा के दौरान एक छात्रा अचानक बेहोश हो गई. छात्रा मौसम कुमारी, जो सुपौल की निवासी बताई जा रही है. उसे कॉलेज के शिक्षकों द्वारा तत्काल सदर अस्पताल शेखपुरा लाया गया. अस्पताल पहुंचने पर छात्रा को तुरंत ऑक्सीजन की आवश्यकता थी, लेकिन वहां कोई भी ऑक्सीजन पॉइंट चालू नहीं मिला. काफी प्रयास के बाद एसीएम ओ डॉ अशोक कुमार को सूचना देने पर लगभग एक घंटे बाद ऑक्सीजन चालू किया गया. जिसके बाद छात्रा की स्थिति में सुधार शुरू हुआ. चिकित्सकों ने बताया कि अब स्थिति सामान्य है और चिंता की कोई बात नहीं है. इंजीनियरिंग कॉलेज शिक्षक ने तबीयत बिगड़ने की सूचना छात्रा के परिजनों को भी दे दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

