29.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्राइवेट कोचिंग में छात्र की बेरहमी से पिटाई, वीडियो वायरल

शिक्षा के मंदिर में एक बार फिर गुरु के नाम पर गुंडागर्दी देखने को मिली. बिहारशरीफ स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान ''''डाटा फिजिक्स क्लासेस'''' में मंगलवार सुबह संचालक द्वारा एक छात्र की बेरहमी से पिटाई की गई.

बिहारशरीफ़ शिक्षा के मंदिर में एक बार फिर गुरु के नाम पर गुंडागर्दी देखने को मिली. बिहारशरीफ स्थित एक निजी कोचिंग संस्थान ””””””””डाटा फिजिक्स क्लासेस”””””””” में मंगलवार सुबह संचालक द्वारा एक छात्र की बेरहमी से पिटाई की गई. डंडे से की गई पिटाई के कारण छात्र को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. क्लास में विवाद, डंडे से पीटने लगा टीचर घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि क्लासरूम छात्रों से भरा हुआ है और कोचिंग संचालक निर्मल कुमार एक छात्र को बाल पकड़कर, गालियां देते हुए डंडे से पीट रहे हैं. इतना ही नहीं, वीडियो में कोचिंग स्टाफ के अन्य सदस्य भी पिटाई में उनका साथ दे रहे हैं. हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नही करती है. घायल छात्र की पहचान सोहसराय थाना क्षेत्र के सन्नी कुमार के रूप में हुई है. अस्पताल में भर्ती सन्नी ने बताया कि मैं क्लास में बैठा था, तभी एक छात्र बीच में आकर बैठ गया. मैंने उसे हटने को कहा. इसी बात पर उसके दोस्त ने मुझे थप्पड़ मार दिया. जवाब में मैंने भी उसे मारा. टीचर ने मुझे कैमरे से देख लिया और गुस्से में आकर गला दबा दिया, बाल खींचे और डंडे से पीटने लगे. मैं बार-बार माफी मांगता रहा, लेकिन उन्होंने मेरी एक नहीं सुनी. पीठ, हाथ और सीने में गंभीर चोटें आई हैं. परिजन छात्र को लेकर तत्काल बिहारशरीफ मॉडल अस्पताल पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे भर्ती कर लिया गया. वहीं, आरोपी कोचिंग संचालक निर्मल कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि क्लास में बैठने को लेकर दो छात्र आपस में झगड़ रहे थे. उन्हें समझाने की कोशिश की, हल्की पिटाई की गई थी. दोनों छात्रों को उनके अभिभावकों के साथ बुलाया गया था. हालांकि, वायरल वीडियो और छात्र की हालत देखकर हल्की पिटाई का दावा संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है. बिहार थाना प्रभारी सम्राट दीपक ने बताया कि फिलहाल इस घटना को लेकर कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन वीडियो और मीडिया रिपोर्ट के आधार पर प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है. आवेदन मिलने पर संबंधित धाराओं में कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel