15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कमरथू के पास तटबंध की मरम्मत कार्य को रुकवाया

झारखंड में अत्यधिक वर्षा होने के कारण गुरुवार की रात्रि में अचानक फल्गु नदी के तेज रफ्तार से जल स्तर बढ़ने के कारण हिलसा अनुमंडल के एकंगरसराय, हिलसा एवं करायपरसुराय प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन पंचायत से गुजरने वाली लोकाईन ने नदी में बीते दिन अचानक बाढ़ के पानी आने से तीनों प्रखंड में जगह-जगह पर तटबंध टूट गया है,

हिलसा/करायपरसुराय- झारखंड में अत्यधिक वर्षा होने के कारण गुरुवार की रात्रि में अचानक फल्गु नदी के तेज रफ्तार से जल स्तर बढ़ने के कारण हिलसा अनुमंडल के एकंगरसराय, हिलसा एवं करायपरसुराय प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन पंचायत से गुजरने वाली लोकाईन ने नदी में बीते दिन अचानक बाढ़ के पानी आने से तीनों प्रखंड में जगह-जगह पर तटबंध टूट गया है, अनुमंडल प्रशासन के निर्देश पर कई टूटे तटबंध की मरम्मत का कार्य चल रहा है. एकंगरसराय प्रखंड क्षेत्र के केशोपुर एवं बेलदारी बिगहा, हिलसा प्रखंड के धुरी बिगहा व आंकोपुर, करायपरसुराय प्रखंड के कमरथू गांव के पास मुख्य रूप से तटबंध टूटा है, जिसका प्रभाव यह था कि कई गांव में बाढ़ का पानी जलमग्न हो गया था, इसके अलावा जगह जगह पर छोटे-छोटे तटबंध भी टूटे हैं, हसनपुर गांव के पास मछली तालाब के पास तीन स्थानों पर,कोणीयापर, मुर्गिया चक, बडकी घोषी समेत कई स्थानों पर भी तटबंध टूटा है. करायपरसुराय प्रखंड के कमरथू गांव के पास लोकाईन नदी के टूटे हुए तटबंध का मरम्मती कार्य काफी धीमी गति से होने तथा मिट्टी से भरे बैग की जगह बालू से भरा बैग दिये जाने को लेकर नाराज दर्जनों ग्रामीणों ने उक्त स्थल पर पहुंचकर सोमवार की दोपहर में जमकर नारेबाजी करते हुए विरोध किया तथा कार्य को बंद करा दिया,बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों ने कहा कि बीते 20 जून को अचानक आई बाढ़ के कारण प्रखंड के कमरथू गांव के निकट लोकाईन नदी का तटबंध लगभग 65 फीट टूट गया था,इससे मकरौता पंचायत के कमरथू,मुसाढ़ी, फतेहपुर, रूपसपुर, सदरपुर मकरौता ,दिरीपर समेत अन्य क्षेत्र के खंधा में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया था,पीड़ित किसानों ने कहा कि बाढ़ के कारण खेतों में लगाए गए गर्मा धान तथा मक्का का फसल पूरी तरह बर्बाद हो गया,आर्थिक रूप से उन लोगों को काफी क्षति उठानी पड़ी है,बाढ़ का पानी निकालने के बाद लगभग एक सप्ताह से कमरथू गांव के निकट टूटे हुए लोकाईन नदी के तटबंध के मरम्मती का कार्य जल संसाधन विभाग के द्वारा कराया जा रहा है,यह कार्य काफी धीमी गति से चल रही है तथा इसमें मिट्टी से भरे बैग की जगह बालू से भरा बैग दिया जा रहा है जिससे तटबंध के कमजोर होने की संभावना है,इसे दोबारा बाढ़ आने की स्थिति में भारी तबाही का सामना करना पड़ेगा,इससे नाराज ग्रामीणों का सब्र का बांध टूट गया, ग्रामीणों ने सोमवार को दोपहर में दर्जनों की संख्या में पहुंचकर कमरथू गांव में स्थित लोकाईन नदी के तटबंध के निकट हो हंगामा करते हुए नारेबाजी करते हुए नजर आए,ग्रामीणों ने किए जा रहे हैं कार्य को रुकवा दिया तथा वहीं पर डंटे हुए हैं|ग्रामीणों ने उक्त स्थल पर जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता को बुलाए जाने की मांग कर रहे हैं|उक्त स्थल पर जल संसाधन विभाग के कनीय अभियंता तथा करायपरसुराय अंचलाधिकारी मणिकांत कुमार कैंप किए हुए हैं.

बालू भरे बोरे से मरम्मती करने में ग्रामीणों ने लगाया रोक

डबल्यू डीआर विभाग के जेई नवलेश कुमार ने बताया कि बालू भरे बोड से मरम्मती करने में ग्रामीणों ने रोक लगाया, इस संबंध में जई ने कहा के बालू भरे बोरे से टूटे हुए तटबंध को बांधकर कंट्रक्शन तैयार हो जाने के बाद दोनों तरफ से मिट्टी देने का प्रावधान है, उन्होंने ग्रामीणों से अपील किया कि पहले कंस्ट्रक्शन तैयार हो जाने दीजिए उसके बाद मिट्टी भर दिया जाएगा,

पिछले साल लोकल ने नदी के उफान के कारण हिलसा प्रखंड के धुरी बिगहा छक्कन टोला एवं कुसेटा गढ़ पर तटबंध टूट गए थे, जिससे दर्जनों गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश किया था सैकड़ो लेकर लगी धान की फसल बर्बाद हो गई थी, किसने की पूंजी के साथ मेहनत भी बेकार हो गया था, विभाग दावा कर रहा है कि टूटे तटबंध की अच्छी तरह मरम्मत कर दी जाएगी, बेटा माना यह है कि पिछले साल धुरी बिगहा मे जिस स्थान पर तटबंध टूटा था उसी स्थान पर फिर बाढ़ के पानी के कारण तटबंध टूट गया है,स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले साल काम चलाऊ व्यवस्था के चलते बालू भरे बोरे से आधे अधूरे तटबंध की मरम्मत कर छोड़ दिया गया था, फिर इसके बाद कोई पदाधिकारी देखने तक नहीं आए, लोकाईन नदी में तूफान आने की चेतावनी मिली लेकिन विभाग और स्थानीय प्रशासन जागा नहीं, महज कुछ घंटा पहले धुरी बिगहा गांव के पास क्षतिग्रस्त तटबंध जेसीबी से मरम्मत का कार्य प्रारंभ हुआ और लोकायन में पानी आ गया जहां लोकल के पानी में ही जेसीबी तेज धार में बह गई,

2 साल से लगातार किसान बाढ़ की मार झेल रहा है

पिछले साल की तरह इस साल भी हिलसा पश्चिम इलाका के फुलवरीया, मुरलीगढ, सोहरापुर, मणीबिगहा, हसनपुर, हरवशपुर,मडवा, कोणीयापर, जमुआरा, छियासठ बिगहा, कुसेता, चिकसौरा इत्यादि गांवों में बाढ़ के चपेट में आए थे. सैकड़ो एकड लगी फसल बर्बाद हो गई थी

हसनपुर गांव के मछली तालाब के पास तीन टूटे तटबंध मरम्मत की मांग

हसनपुर गांव के शिवपूजन सहाय, दिलीप कुमार,धर्मवीर कुमार, अंजनी कुमार,वालवृद प्रसाद, कृष्ण देव प्रसाद, रंजीत कुमार, गौरव कुमार,मुकेश मुन्ना,राहुल, लड्डू, धर्मवीर सूरज ने प्रशासन से मांग किया है कि हसनपुर गांव के मछली तालाब के पास तीन तटबंध टूट गया है जिसे भी मरम्मत किया जाए. प्रखंड के पश्चिमी इलाके की किसान का कहना है कि बाढ की त्रासदी झेल रहे अब तक इसका कोई भी अस्थाई समाधान नहीं निकला है, हिलसा प्रखंड दो भागों में बांटा हुआ है एक तरफ बढ़ तो दूसरी तरफ खुखाड की स्थिति बनी हुई है. हिलसा प्रखंड के पश्चिमी इलाका बाढ़ के कारण प्रभावित हो रहा है जबकि पूर्वी इलाके में किसान पानी के लिए लालायित है.

फोटो कमरथू गांव के पास लोकाईन नदी के टूटे हुए तटबंध का मरम्मती कार्य ग्रामीणों ने रुकवाया

फोटो सोमवार को लोकाईन नदी में दो मीटर बाढ़ का पानी

फोटो पूर्वी इलाके में किसान पानी के लिए लालायित, खुखा पडा खेत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel