शेखपुरा. बरबीघा नगर परिषद सभागार में सशक्त स्थायी समिति की बैठक आयोजित की गयी. सभापति सोनू कुमार की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सशक्त स्थायी समिति के सदस्य रौशन कुमार, पूर्व सभापति-सह-वार्ड पार्षद विकास कुमार, अंजू देवी सहित अन्य पार्षद एवं कार्यपालक पदाधिकारी राकेश कुमार, सिटि मैनेजर राजीव आनंद एवं स्वच्छता पदाधिकारी राज वर्धन सहित अन्य उपस्थित रहे. बैठक के दौरान कई प्रस्तावों को स्वीकृत किया गया. सशक्त कमिटी के सदस्यों ने बताया कि मकान कर में बढ़ोत्तरी की गयी, जो वित्तीय वर्ष 2026-27 लागू होगा. साथ ही यह भी निर्णय लिया गया कि जिनके मकान का वित्तीय वर्ष 2025-26 तक टैक्स बकाया है, उन्हें मार्च 2026 तक जमा करना होगा, नहीं तो उसके बाद सूद के साथ वसूली की जायेगी. साथ ही साथ पेयजल शुल्क एवं स्वच्छता शुल्क लागू करने का भी निर्णय लिया गया. साफ-सफाई पर भी विशेष चर्चा किया गया. सफाई जागरूकता हेतु सभी आटो रिक्शा में टायर कवर पर सफाई से संबंधित स्लोगन लगवाने का निर्णय लिया गया. थाना चैक के निकट लाला बाबू की मूर्ति स्थापित करने हेतु स्थल चयन करने का निदेश दिया गया. वित्तीय वर्ष 2026-27 के सैरात की बंदोबस्ती की प्रक्रिया जनवरी 2026 के अंदर पूर्ण करने का निर्णय लिया गया. सदस्यों ने बताया कि वाहन का ठहराव के लिए स्थल चिह्नित करते हुए समय का निर्धारण किया गया था, परंतु वाहन का ठहराव मनमाने तरीके लिए किया जाता है, जिसके कारण सड़क हमेशा जाम रहता है. समिति द्वारा निर्णय लिया गया कि निर्धारित समय से अधिक देर तक वाहन रहने पर ठहराव शुल्क लिया जायेगा, जिसकी बंदोबस्ती की जायेगी. छुटे हुए पोल पर स्ट्रीट लाइट लगाने का निर्णय लिया गया. शीत लहर से बचाव को लेकर शहर में प्रमुख स्थलों पर अलाव की व्यवस्था तथा रैन बसेरा को चालू करते हुए इसके देख-रेख के लिए एक केयर टेकर को चयन कर नियुक्त किया जायेगा. यात्री की सुविधा के लिए शेखपुरा रोड, बस स्टैंड, बिहारशरीफ रोड, बाईपास रोड एवं बाजार रोड में लगभग 10 से 15 यात्री शेड का निर्माण करने का निर्णय लिया गया. समिति द्वारा सभी वार्डों में नगर सेवक आपके द्वार कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया, जिसमें आमजनों की समस्या को दूर किया जायेगा. शहरी क्षेत्र में प्रमुख 10 स्थलों पर यूनिक पोल लगाने का निर्णय लिया गया. समिति द्वारा सड़क से अस्थायी अतिक्रमण हटाने का भी निदेश दिया गया. जल-जीवन हरियाली अभियान के तहत ढकनिया पोखर का जिर्णोद्धार करने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर स्वच्छता को लेकर पेंटिंग प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

