शेखपुरा. जिला में पहली बार बिहार ओपन स्टेट टूर्नामेंट एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिता द्वितीय फेडरेशन कप का चयन ट्रायल का महायोजन हो रहा है. इस बात कि जानकारी ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ शेखपुरा के सचिव व राष्ट्रीय कोच कुन्दन कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी का चयन 7 से 9 जनवरी 2026 नासिक में हो रहे द्वितीय फेडरेशन कप चैंपियनशिप के लिए किया जाएगा. इस महाआयोजन को लेकर राज्य भर के ताईक्वांडो प्रतिभागियों में हर्ष का मौल है. वही शेखपुरा ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि शेखपुरा में पहली बार आधुनिक उपकरणों के साथ ताइक्वांडो का फाइट आयोजित कि जायेगी. जिसमें खिलाड़ियों का पॉइंट एवं परिणाम पारदर्शी तरीके से सेंसर के माध्यम से टीवी के स्क्रीन पर दिखता रहेगा. वही संत मैरी इंग्लिश स्कूल बरबीघा के निर्देशक दीप्ति के एस, एवं प्राचार्य प्रिन्स पी जे ने बताया कि पूरे बिहार से विभिन्न आयु वर्ग के सीनियर, जूनियर, कैडेट, सब जूनियर मिलाकर लभभग 470 खिलाड़ी एवं अधिकारी इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे. प्राचार्य ने कहा कि विद्यालय प्रशासन के द्वारा सफल आयोजन के लिए हर संभव मदद किया जाएगा. बैठक में ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ शेखपुरा के कोच हर्ष उज्ज्वल, संत मैरी इंग्लिश स्कूल बरबीघा के ताइक्वांडो प्रशिक्षक राज साक्षी कसक, खेल प्रशिक्षक शरद कुमार, वरीय सदस्य शब्बीर हुसैन मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

