शेखपुरा. बिहार पुलिस के मुस्कान योजना के तहत पुलिस द्वारा लोगों के खोए हुए 20 मोबाइल बरामद किए गए. पुलिस द्वारा इनमें से 10 मोबाइल धारकों के असली मालिक को समारोह आयोजित कर उन्हें मोबाइल वापस लौटाया. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी बलराम कुमार चौधरी ने बताया कि मुस्कान योजना के तहत मोबाइल धारकों को बुलाकर पुलिस कार्यालय में उन्हें मोबाइल सुपुर्द किया गया. 10 और मोबाइल धारकों को सूचित कर दिया गया है. जबकि, पुलिस के तकनीकी सेल द्वारा 10 से ज्यादा और मोबाइल प्राप्त करने को लेकर उसका लोकेशन प्राप्त कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में तकनीकी सेल द्वारा लगातार मोबाइल ट्रेकिंग के अलावा अन्य आपराधिक मामलों में भी उम्दा कार्य कर रहा हैं. अपने खोए हुए मोबाइल प्राप्त कर लोगों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने इस कार्य के लिए पुलिस को धन्यवाद दिया. इसके पूर्व भी तकनीकी सेल द्वारा दर्जनों लोगों के कोई मोबाइल प्राप्त कर उन्हें हस्तगत कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

