22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश से मिले सोनू कुशवाहा

बिहार के नव-नियुक्त पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश से राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नालंदा जिला अध्यक्ष सोनू कुशवाहा ने आज औपचारिक मुलाकात की.

बिहारशरीफ. बिहार के नव-नियुक्त पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश से राष्ट्रीय लोक मोर्चा के नालंदा जिला अध्यक्ष सोनू कुशवाहा ने आज औपचारिक मुलाकात की. इस दौरान सोनू कुशवाहा ने मंत्री बनने पर उन्हें शुभकामनाएं दीं और विभाग से जुड़े कई अहम मुद्दों पर सकारात्मक बातचीत की. मुलाकात के दौरान सोनू कुशवाहा ने मंत्री दीपक प्रकाश को युवा नेतृत्व का प्रतीक बताते हुए कहा कि राज्य के युवाओं को अब नई उम्मीदें मिली हैं. उन्होंने विश्वास जताया कि मंत्री बनने के बाद दीपक प्रकाश युवाओं के हित में ठोस और प्रभावी कदम उठाएंगे। कुशवाहा ने खास तौर पर बिहार से होने वाले बड़े पैमाने पर पलायन की समस्या को उठाया. उन्होंने कहा कि यदि युवाओं के लिए स्थानीय स्तर पर रोजगार और विकास के अवसर सुनिश्चित किए जाएँ, तो पलायन में उल्लेखनीय कमी लाई जा सकती है. इस पर मंत्री ने भी सहमति जताई और विभागीय स्तर पर ठोस पहल की बात कही. पंचायती राज मंत्री दीपक प्रकाश ने मुलाकात के दौरान बताया कि पंचायती राज विभाग आने वाले 100 दिनों के भीतर 10,000 नए रोजगार उपलब्ध कराने की घोषणा की है। इस घोषणा का स्वागत करते हुए सोनू कुशवाहा ने कहा कि यह कदम बिहार के युवाओं के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है. स्थानीय स्तर पर इतनी संख्या में रोजगार उपलब्ध होने से युवाओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा और राज्य में ही आजीविका के अवसर मिलने से पलायन को रोकने में मदद मिलेगी. इस मुलाकात को युवा हितों, रोजगार सृजन और ग्रामीण विकास के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सोनू कुशवाहा ने कहा कि मंत्री दीपक प्रकाश का यह संकल्प पंचायती राज व्यवस्था को मजबूत करेगा और ग्रामीण स्तर पर रोजगार के नए दरवाजे खोलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel