7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूल का छज्जा गिरने से छह बच्चे घायल

जिले के गिरियक प्रखंड अंतर्गत ईसापुर प्राथमिक विद्यालय का छज्जा के अचानक गिरने से विद्यालय में मौजूद छह बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.

बिहारशरीफ. जिले के गिरियक प्रखंड अंतर्गत ईसापुर प्राथमिक विद्यालय का छज्जा के अचानक गिरने से विद्यालय में मौजूद छह बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. यह हादसा उस समय हुआ जब बच्चे बरामदे में मौजूद थे. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण विद्यालय पहुंच गये तथा शिक्षकों के सहयोग से सभी घायल बच्चों को इलाज के लिए पावापुरी स्थित भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान अस्पताल में भर्ती कराया . इसके पूर्व घटना के तुरंत बाद घायल बच्चों को गिरियक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था. वहां बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों के द्वारा उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पावापुरी स्थित भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान अस्पताल रेफर कर दिया गया. ग्रामीणों ने बताया कि विद्यालय का यह छज्जा पिछले करीब दो वर्षों से जर्जर अवस्था में था. उन्होंने कई बार स्कूल प्रशासन और संबंधित विभाग को इसकी जानकारी दी थी, लेकिन इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. ग्रामीणों ने इस घटना को अधिकारियों की लापरवाही का परिणाम बताया है. घायल बच्चों में अनमोल कुमार, सत्या कुमार, विक्की कुमार, सुहानी कुमारी और प्रिंस कुमार हैं. जानकारी के अनुसार, इनमें से पांच बच्चे पड़ोस के गांव बरनामा के रहने वाले हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मामले की गहन जांच करने और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. इसके साथ ही साथ उन्होंने घायल बच्चों के लिए उचित मुआवजे और उनके बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने की भी मांग की है. घटना की जानकारी मिलते हक जिला शिक्षा कार्यालय के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सह गिरियक प्रखंड के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुजीत कुमार राउत अस्पताल पहुंचकर बच्चों की समुचित इलाज का जायजा लिया. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी आनंद विजय ने बताया कि डीपीओ श्री राउत अस्पताल में रहकर बच्चों के बेहतर चिकित्सा पर नजर रख रहे हैं. चिकित्सकों के द्वारा सभी घायल बच्चों का समुचित इलाज किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel