घाटकोसुम्भा. प्रखंड क्षेत्र में पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर कार्रवाई करते हुए कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई प्रखंड क्षेत्र के कोरमा और बाउघाट थाना पुलिस द्वारा किया गया. इस संबंध में पुलिस से प्राप्त जानकारी में बताया गया है कि बाउघाट थाना पुलिस ने शराब के नशे में जितवारपुर के अजय राम, प्राणपुर के श्रवण सहनी और निकटवर्ती लखीसराय जिला के वीरूपुर थाना क्षेत्र के सदायबीघा के कृष्ण साव को गिरफ्तार किया. जबकि, कोरमा थाना पुलिस ने गदबदिया के राजो महतो को गिरफ्तार किया. इसके खिलाफ न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था. पिछले माह गगौर गांव में मारपीट के मामले में दो गुड्डू कुमार और रूपक कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

