शेखपुरा. समाहरणालय सभागार में डीएम आरिफ अहसन और एसपी बलिराम चौधरी की अध्यक्षता में भूमि विवाद, मध-निषेध, खनन एवं परिवहन विभाग से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई.डीएम ने थानावार आवेदनों की समीक्षा करते हुए मामलों के तेजी से निष्पादन करने का आदेश दिया. दोनों पक्षो को सुनकर तथा कागजात के आधार पर मामले का निष्पादन करने तथा सभी आवेदनों को अनिवार्य रूप से थानावार ऑनलाइन पोर्टल पर प्रविष्टि करना सुनिश्चित करने को कहा.इसके साथ ही अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष स्तर से भूमि विवाद आवेदनों को ससमय निष्पादित करेंगे.इसके साथ ही उन्होंने सभी थाना के प्रभारी एवं अंचल अधिकारी को स्पष्ट करते हुए कहा गया कि अपने स्तर पर लोगों के भूमि विवाद के निपटारे में और भी रुचि दिखाई. बेवजह लोगों को अपनी समस्या के समाधान के लिए जिला में आने की जरूरत नहीं हो. इस पर विशेष ध्यान दिया जाए. साथ ही भूमि विवाद के वैसे मामले जिसमें किसी पक्ष के द्वारा जानबूझकर मामले को लंबित रखा जा रहा है ,वैसे मामले में सख्ती दिखाते हुए तेजी से विवाद का निपटारा कराया जाए. नहीं सुनने वालों के लिए अनुमंडल पदाधिकारी से समन्वय बनाकर करवाई करें. भूमि विवाद मामलों की समीक्षा में बताया गया कि थाना स्तर पर अंचल अधिकारी और थानाध्यक्ष की उपस्थिति में लगने वाले शनिवारीय जनता दरबार में प्राप्त कुल 1286 आवेदनों में से 1251 आवेदनों को अंतिम रूप से निष्पादित कर दिया है. जिसमें बीते 01 महीने में 64 नए भूमि विवाद प्राप्त हुए है. तथा 30 आवेदन प्रक्रियाधीन है. मद्य निषेध में 19 वाहनों की नीलामी पर कोर्ट में चल रही कार्रवाई
मद्य निषेध कार्यालय की समीक्षा में पाया गया कि कुल 19 वाहनों पर नीलामी की कार्रवाई न्यायलय में चल रही है. जिसके आलोक में जिला पदाधिकारी ने मोटर वाहन निरीक्षक को शीघ्रता से सभी वाहनो का मूल्यांकन रिपोर्ट देने को कहा. उन्होनें उत्पाद निरीक्षक को लंबित 1003.42 शराब को विनिष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया. पुलिस अधीक्षक शेखपुरा सभी को निदेशित करते हुए कहा गया कि उत्पाद विभाग के अलावा सभी थाना के द्वारा भी शराब जब्ती एवं विनष्टीकरण की करवाई किया जाए. इसके लिए सतत छापामारी अभियान चलाया जाए.
खनन विभाग की समीक्षा में पाया गया की माह अप्रैल एवं मई में अबतक कुल 278 छापामारी पर की गई है. जिसमें 13.98 लाख रूपये वसूल किये गये है. उन्होनें वाहनों विशेष रूप से ओवर लोडिंग वाहनों की जांच मे तेजी लाने का आदेश भी दिया है.
शहर में सड़क जाम के खिलाफ 15 दिनों तक चलेगा अभियानडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है