बिहारशरीफ. हरनौत थाना क्षेत्र के चेरण गांव में शनिवार की रात रिसेप्शन पार्टी में दो पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ. दोनों पक्षों के बीच मारपीट और फायरिंग की गयी. पटना जिले के पोरईबाग निवासी कारू राम का पुत्र नीतीश कुमार मारपीट में जख्मी हो गया. सदर डीएसपी टू संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि आपसी विवाद के कारण पटना से रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने आया एक युवक जख्मी हो गया था. पुलिस ने तुरंत जख्मी को कल्याणबिगहा अस्पताल में भर्ती कराया. गोलीबारी में शामिल भोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है