शेखपुरा. बिहार हैंडबॉल संघ के तत्वाधान में सब जूनियर हैंडबॉल प्रतियोगिता का आयोजन मनेर के शेरपुर डिस्कवरी फॉर लर्निंग स्कूल के प्रांगण में किया गया. जिसमें उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गगौर के छात्र शिवम कुमार ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पटना के खिलाफ 7 गोल किया. जबकि, दोनों टीमों ने बराबर 16-16 गोल किया. इसको लेकर उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल प्रभारी धर्मेंद्र कुमार तथा विद्यालय प्रभारी परितोष कुमार प्रभाकर ने शिवम को मेडल पहनाकर सम्मानित किया.हैंडबॉल के जिला सचिव आचार्य गोपाल ने बताया यही टीम अंडर 14 वर्ग में मुंगेर प्रमंडल की तरफ से खेलते हुए विद्यालय राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में उपविजेता रही थी. टीम इस प्रकार थी. इसमें अनंगपाल (कप्तान), अभिषेक कुमार , अभिनव कुमार , कन्हैया कुमार, शिवम कुमार, ऋषभ कुमार, उज्जवल कुमार, ऋषि राज, पीयूष कुमार, केशव कुमार , अमन सिंह आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

