शेखपुरा. लखीसराय के खेल भवन में बुधवार से शुरू तीन दिवसीय 5 वीं बिहार राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में पहले दिन शेखपुरा जिला टीम को एक स्वर्ण सहित 3 पदक हासिल हुआ. चैम्पियनशिप में ऋषिकेश कुमार ने स्वर्ण पदक ,आयुषी कुमारी रजत पदक तथा आयुष कुमार ने कांस्य पदक हासिल किया. इसकी जानकारी ताइक्वांडो एसोसिएशन ऑफ शेखपुरा के सचिव कुन्दन कुमार ने दिया. उन्होंने कहा कि स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी उत्तराखंड में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

