राजगीर. बिहार कांग्रेस कमेटी ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए संगठनात्मक बदलाव तेज कर दिया है. इसी क्रम में अति पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद पर शशि भूषण को तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया गया है. शशि भूषण कुम्हार समाज से आते हैं. कुम्हार समाज अतिपिछड़ा वर्ग का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. उनकी नियुक्ति की घोषणा 13 मई 2025 को कांग्रेस द्वारा पत्र जारी कर की गई है. इससे पहले प्रदेश प्रभारी और अध्यक्ष में भी बदलाव किया गया है. इस फैसले का स्वागत करते हुए नालंदा जिले के बिहार कुम्हार प्रजापति समाज के जिला सचिव संजीव कुमार बिट्टु ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राष्ट्रीय ओबीसी अध्यक्ष अनिल जयहिंद और बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार का आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि यह निर्णय सामाजिक समरसता और संगठन की मजबूती की दिशा में अहम कदम है. इससे कांग्रेस को अतिपिछड़ा वर्ग में नई मजबूती मिलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है