12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुर्घटना में दारोगा की मौत के बाद गांव में छाया मातम

चचेरी बहन की शादी समारोह सम्पन्न होने के बाद ड्यूटी पर जा रहे दारोगा की बाइक दुर्घटना में मौत की खबर सुन पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है.

करायपरशुराय. चचेरी बहन की शादी समारोह सम्पन्न होने के बाद ड्यूटी पर जा रहे दारोगा की बाइक दुर्घटना में मौत की खबर सुन पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया है. मृतक दारोगा रवि कुमार मूलतःचिकसौरा थाना क्षेत्र के महेशपुर डीह गांव का रहने बाले थे. वे 2019 बैच के दारोगा थे. बेतिया जिला के बगहा थाने में एसआई के पद पर कार्यरत थे. परिजनों की माने तो चचेरी बहन की शादी समारोह में शामिल होने के लिए छुट्टी लेकर गांव आए थे. वीते 6 मार्च को एकंगरसराय में आयोजित चचेरी बहन की शादी समारोह में शामिल होने के साथ बहन की विदाई व परिवार से मिलने जुलने के बाद रविवार की अहले सुवह अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से बेतिया के लिए निकले थे. तभी बैशाली जिला हाजीपुर – मुजफरपुर नेशनल हाइवे पर गोरौल थाना क्षेत्र के पास बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया. दुर्घटना के बाद बुलेट मोटरसाइकिल में अचानक आग लग गई. ग्रामीणों के सहयोग से घायल दारोगा रवि कुमार को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. दारोगा की मौत की खबर सुनते ही परिवार बालो के पैर तले जमीन खिसक गई. देखते ही देखते चीत्कार गूंजने लगा. तथा पूरे गांव में मातम छा गया. परिवार के लोग शव को लाने के लिए बेतिया के लिए चल दिए हैं देर शाम तक शव को गांव में नही लाया गया था. चिकसौरा थानाध्यक्ष लक्ष्मी भारती ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद उनके परिवार को खबर दे दी गई. परिवार के लोग शव लाने के लिए निकल दिए हैं. बड़े भाई घर पर रहकर करते है खेती बारी मृतक दारोगा रवि कुमार दो भाई में छोटे थे बड़े भाई गांव पर ही रहकर खेतीबारी करते हैं।जांबाज भाई की मौत की खबर सुन बड़े भाई फुट फुट कर रोने लगे. जनप्रतिनिधियों व पुलिस पदाधिकारियों ने जताया दुख दारोगा रवि कुमार की बाइक दुर्घटना में मौत के बाद परिवार में कहा कोहराम मच गया है वही जन प्रतिनिधियों व पुलिस पदाधिकारियो ने दुख जताया है. मुख्य पार्षद धनंजय कुमार, मुखिया प्रतिनिधि सह जदयू नेता विनोद कुमार,मुकेश पासवान, चिकसौरा थानाध्यक्ष लक्ष्मी भारती, हिलसा थानाध्यक्ष अभिजीत कुमार, करायपरसुराय थानाध्यक्ष अमित कुमार, आजाद पासवान , विकास कुमार, रूपेश कुमार, अभय प्रताप, जितेंद्र कुमार आदि ने दुख जताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel