एकंगरसराय. शनिवार की अहले सुबह फल्गु नदी में अचानक आयी बाढ़ की पानी से प्रखंड क्षेत्र के केशोपुर पंचायत के केला बिगहा गाँव मे बाढ़ के तेज वहाब में केला बिगहा गाँव निवासी रामविलास प्रसाद, रामईश्वर प्रसाद, शोभी प्रसाद समेत कई लोगों का घर ध्वस्त हो गया हैं. जिसमें घर में रखा अनाज, कपड़ा, कागजात, समेत लाखों रुपये की संपत्ति पानी में बहकर स्वाहा हो गया. गाँव मे पानी घुसने से कई घरों में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. एकंगरसराय सीओ विवेक कुमार, बीडीओ प्रशांत कुमार, मुखिया करुणा सिन्हा बाढ़ ग्रस्त इलाकों में कैम्प किये हुए है. इस बाढ़ के पानी के तेज वहाब में मकान ध्वस्त पीड़ित गृहस्वामी रामविलास प्रसाद, रामईश्वर प्रसाद, शोभी यादव परिजनों में मायूसी छायी हुई हैं. परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. केशोपुर, तेल्हाड़ा एवं मंडाछ पंचायत के कई गाँवो बाढ़ की पानी से घिरा हुआ है. खंधा जलमग्न हो चुका है. इस्लामपुर विधायक राकेश कुमार रौशन ने बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौराकर स्थिति का जायजा लिया. एवं जिला प्रशासन से बाढ़ पीड़ितों को समुचित व्यवस्था कराने की मांग की हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

